मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे उमाशंकर गुप्ता - एमपी

पूर्व राजस्व मंत्री उमाशंकर का कहना है प्रदेश में कांग्रेस के राज में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. उन्होंने एक मामले में अपने समर्थकों के साथ राजधानी के निजी अस्पताल के बाहर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.

उमाशंकर गुप्ता , पूर्व राजस्व मंत्री

By

Published : Feb 10, 2019, 6:14 AM IST

भोपाल। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर से सुबह हुए विवाद के बाद आरोपी पक्ष सुभाष रायकवार के साथ देर शाम अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुबह ननि नेता प्रतिपक्ष से कलियासोत स्थित जमीन को लेकर विवाद हुआ था.

शनिवार सुबह इस विवाद में नेता प्रतिपक्ष को भी चोट आई थी इस पूरे मामले में आरोपी सुभाष रायकवार को बताया गया था. लेकिन, देर शाम अज्ञात लोगों के द्वारा सुभाष के ऊपर भी हमला कर दिया गया, जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गए सुभाष को उपचार के लिए राजधानी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनसे मिलने पहुंचे पूर्व राजस्व मंत्री ने कानून व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है.

सुभाष से मिलने के बाद प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता कानून व्यवस्था से नाराज हैं और उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ अस्पताल के बाहर ही धरना दे दिया. कुछ ही देर में उनके समर्थकों की भीड़ भी यहां पर जुड़ गई, इस दौरान अस्पताल परिसर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई. अस्पताल के प्रतिनिधियों ने उन्हें नारेबाजी करने से रोका लेकिन, भाजपा कार्यकर्ता नहीं माने.

अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे भाजपा के नेता


पूर्व राजस्व मंत्री के धरने पर बैठने की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी उन्हें मनाने के लिए पहुंचने लगे. लेकिन, उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाएगा तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है, सरेआम व्यक्ति को तलवार मारी जा रही है और फरियादी को ही आरोपी बनाया जा रहा है, कांग्रेस के शासनकाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है.

उन्होंने कहा कि जिस सुभाष रायकवार पर हमला किया गया है, इसके ही मामले को लेकर उन्होंने 1 माह पहले तत्कालीन एसपी राहुल लोढ़ा को ज्ञापन सौंपा था. इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि पुलिस कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है, जिसकी वजह से फरियादी न्याय के लिए भटक रहा है, यह ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details