भोपाल।महिला अपराध को लेकर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सख्ती दिखाई है. मामला उज्जैन का है, जहां नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपराधों को लेकर जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है और बच्चियों से इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए थे.