मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल से इंदौर जाना पड़ेगा भारी: कार-जीप पर लगेगा आठ रुपए अतिरिक्त कर - toll tax increased

एक अप्रैल से टोल नाके पर चुकाने होंगे ज्यादा पैसे . भोपाल से इंदौर के बीच आठ रुपए से लेकर 102 तक टैक्स बढ़ गया है.

toll tax increased
भोपाल से इंदौर जाना पड़ेगा भारी

By

Published : Mar 31, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 9:25 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब MPRDC ने प्रदेश के करीब 75 टोल नाकों में टोल टैक्स की वृद्धि की है. एक अप्रैल से नए टोल टैक्स लागू होंगे. भोपाल से इंदौर के बीच यानी भोपाल देवास रोड की बात करें तो यहां आपको अब आठ रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे.

भोपाल देवास रोड पर आठ रुपए से 102 रुपए तक बड़ा टैक्स

मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मध्य प्रदेश में करीब 75 टोल नाके हैं. मध्य प्रदेश RDC के चीफ इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने बताया, कि होल सेल इंडेक्स में बढ़ोतरी के कारण हर साल टोल टैक्स भी रिवाइज होता है. इसी के आधार पर प्रदेश के 75 टोल नाकों पर टैक्स में बढ़ोतरी की गई है. भोपाल से देवास के बीच तीन टोल नाके हैं. जिनमें कार के लिए आठ रुपए, तो मल्टी एक्सेल वाहन के लिए 102 तक की बढ़ोतरी की गई है.

पहले टोल की दर

टोल टैक्स


दूसरे टोल की दर

टोल टैक्स


तीसरे टोल की दर

टोल टैक्स


यानी आप भोपाल से इंदौर की तरफ जाने वाले कार चालकों को इन तीन टोल नाकों पर आठ रुपए अतिरिक्त देने होंगे. तो वहीं multi-axle व्हीकल के लिए ₹102 ज्यादा टैक्स देना होगा.

टोल प्लाजा पर कांग्रेस का प्रदर्शन, कंपनी पर लगाया अनियमिता का आरोप

सालाना 800 करोड़ का मिलता है राजस्व

मध्य प्रदेश रोड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पांच अलग-अलग कैटेगरी में वाहनों को बांटा है. इसी के हिसाब से इनका टोल टैक्स भी निर्धारित किया गया है. मध्यप्रदेश में विभाग के करीब 75 टोला नाके हैं.प्रतिदिन की बात करें तो करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए टोल टैक्स से मध्य प्रदेश सड़क डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन को मिलते हैं. इस हिसाब से बात की जाए तो सालाना करीब 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को मिलता है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details