भोपाल।मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगों पर हड़ताल शुरु की है. जिसके चलते प्रदेश के सात लाख से ज्यादा वाहन संचालक 12 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे. इस बीच परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्रांसपोर्टर्स के लिए एक मैसेज जारी करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीर है. इसलिए ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक की जाएगी.
परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोर्ट संचालकों की बुलाई बैठक, कहा-मांगों पर होगा विचार - मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की हड़ताल
मध्य प्रदेश के ट्रक संचालकों ने अपनी कुछ मांगों पर हड़ताल शुरु कर दी है. जिससे प्रदेशभर के ट्रकों के पहिए थम गए. हड़ताल के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ट्रक संचालकों के एक दल को बैठक के लिए बुलाया है.
गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक पिछली बार भी ट्रांसपोर्ट हड़लात के दौरान विभाग ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया था. जिसमें लाइफ टेक्स को किश्तों में लेने का निर्णय लिया गया था. पिछली सरकार के निर्णय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी सहमति दी है. जिससे ट्रासपोर्टर्स की काफी हद तक समस्याएं सुलझ गयी थी.
परिवहन मंत्री ने कहा कि हड़ताल के बाद ट्रांसपोर्ट व्यावसायियों ने अपना ज्ञापन सौंपा है. उनकी जो भी मांगें होगी, उस पर विचार किया जाएगा. परिवहन मंत्री ने ट्रांसपोर्ट्स के एक दल को मुलाकात के लिए बुलाया है. बता दे कि ट्रांसपोर्ट संगठन ने कोरोना की मार का हवाला देकर डीजल के रेटो में कमी के साथ रोड टेक्स और वस्तु एवं सेवाकर में छूट की मांगों पर हड़ताल शुरु कर दी है.