मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - top ten news of mp

मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें पढ़े यहां. कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन, दिल्ली में शिवराज सिंह की बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी मुलाकात और कहां रेत माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला.

top news mp
टॉप न्यूज

By

Published : Jun 29, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 11:13 AM IST

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल साइट ट्विटर पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ट्विटर भारत में किसी शक्तिशाली शख्स के इशारों पर काम कर रहा है .

कैबिनेट विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले शिवराज, आज जेपी नड्डा से मिलेंगे

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार देर रात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले हैं, आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है और संभावित नामों पर दिल्ली में मंथन चल रहा है. मुख्यमंत्री चौहान की दिल्ली में नेताओं के साथ सोमवार को चर्चा हो सकती है.

देवास में रेत माफिया ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. कन्नौद SDOP बृजेश कुशवाहा का ड्राइवर और दो आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 3 महीने से बंद पड़ी अदालतों में आज से एक बार फिर से कामकाज शुरू हो रहा है. शुरुआत में कोर्ट में आधा दिन कामकाज होगा. जिसके तहत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के साथ अतिरिक्त सत्र न्यायालय में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और मजिस्ट्रेट व सीजेएम कोर्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई की जाएगी.

कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मोर्चा संभाला है. इसी कड़ी में जीतू पटवारी ने कहा कि 29 जून को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा. "Speak Up on Petroleum Prices" ऑनलाइन अभियान चलाकर सरकार का विरोध किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की अनुपस्थिति के दौरान, अपने कर्तव्यों के अलावा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके बाद अब मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो चुकी है.

मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को इंदौर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. जीतू सोनी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है.

कमलनाथ पर चीन को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर कांग्रेस नेता तरुण भनोट ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि साबरमती नदी के तट पर चीन के राष्ट्रपति को कौन झूला झुला रहा था.

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंशा जाहिर की है कि आगे होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में मंडला जिले को मंत्री पद मिले और उसके लिए वे प्रदेश के आला नेताओं के सामने सुझाव भी रखेंगे. जिससे की मंडला का विकास हो सके.

Last Updated : Jun 29, 2020, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details