रायपुर/भोपाल। लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के बहुत से लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. कुछ इसी तरह से सरगुजा का रहने वाला छात्र अंकित चौबे मध्यप्रदेश के भोपाल में फंस गया है. उसने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर अपनी परेशानी बताई थी. उसके बाद भी इस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.
भोपाल में फंसा सरगुजा का छात्र, सीएम से लगाई मदद की गुहार
लॉकडाउन की वजह से सरगुजा का एक छात्र मध्यप्रदेश के भोपाल में फंस गया है. उसके पास न तो राशन है और न ही किसी प्रकार की मदद पहुंच पा रही है. ऐसे में उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्वीट कर मदद मांगी थी, लेकिन अब तक उसके पास किसी प्रकार की मदद नहीं पहुंच पाई है.
सरगुजा जिले का अंंकित पत्रकारिता की पढ़ाई करने भोपाल गया हुआ था. भोपाल में उसके पास खाना पकाने के लिए राशन तक नहीं बचा है, जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में हैं. मुख्यमंत्री को ट्वीट करने के बाद भी उसे निराशा ही हाथ लगी है. मुख्यमंत्री की ओर से किसी भी प्रकार की कोई आश्वासन नहीं दिया गया है.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़े रहने और उनकी मदद पहुंचाने के दावे कर रही है. मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों ने दूसरे राज्यों में फंसे छात्र-छात्राओं से बात कर उनका हालचाल जाना है और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन भी दिया है. यहां तक कि राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने छत्तीसगढ़ से बसें भी रवाना की गई है. लेकिन पड़ोसी राज्य में फंसे अंकित का हाल चाल जानना किसी ने भी मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है. अब देखने वाली बात है कि सरकार अंकित की मदद के लिए कब कदम उठाती है.