भोपाल।चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का शोर 27 तारीख शाम 5 बजे थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेनिंग करेंगे. इन सीटों पर बीजेपी का फोकस माइक्रोमैनेजमेंट पर टिका है. बूथ स्तर पर हर घर में दस्तक देने कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है. विधानसभा स्तर पर तैनात मंत्री, विधायक और संगठन पदाधिकारी मैदानी क्षेत्र में डटे हुए हैं. जानिए चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की रणनीति.
सरकारी योजना के हितग्राहियों को साधने की कोशिश
केंद्र सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों की सूची बनाई गई हैं. इन हितग्राहियों से संपर्क संवाद का सिलसिला लगातार चल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चारों चुनावी क्षेत्रों में तैनात मंत्रियों और अन्य नेताओं से हर दिन का रिपोर्ट कार्ड ले रहे हैं. वहीं प्रबंधन से जुड़े अन्य नेता विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के मोबाइल नंबर सहित सूची मैदानी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे कार्यकर्ता ऐसे लोगों को वोटिंग करा कर अपने पक्ष में ला सकें.
घर-घर जाकर जनता को साध रही बीजेपी
केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास और उज्ज्वला योजना के अलावा राज्य सरकार की संबल के साथ-साथ सोशल इंजीनियरिंग वाली योजनाओं का हितग्राहियों का डाटा मैदानी टीम को सौंपा गया है. बूथ स्तर पर बनाए गए पन्ना प्रमुखों को हर दिन कितने घरों में दस्तक देना है, रोज इसकी समीक्षा की जाती है. प्रबंध समिति ने इसका अलग फॉर्मेट भेजा है. चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
ईटीवी से बोले सीएम शिवराज- महंगाई सिर्फ कांग्रेस के लिए है
मैदान में मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी
मंडल और 4 सीटों पर बीजेपी ने इन क्षेत्रों के एससी-एसटी, ओबीसी, महिला अल्पसंख्यक और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. इन सभी को प्रचार थमने के बाद घर-घर संपर्क और संवाद करने को कहा गया है. संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पहले यह काम संगठन मंत्रियों के पास था, लेकिन आप पार्टी ने संगठन मंत्रियों को हटा दिया है.