मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में जारी है तबादलों का दौर, 18 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है. आज एक फिर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आज मध्यप्रदेश सरकार ने 18 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है, जिसमें आईएएस अफसर गुलशन बामरा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है.

मध्यप्रदेश 18 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

By

Published : Jun 8, 2019, 10:06 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार तबादलों का सिलसिला जारी है. वहीं इन तबादलों पर बीजोपी कई बार सवाल खडे़ कर चुकी है. इसके बावजूद आज एक फिर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आज मध्यप्रदेश सरकार ने 18 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की है, जिसमें आईएएस अफसर गुलशन बामरा को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है.

इसी क्रम में आनंद कुमार शर्मा को सागर संभाग का कमिश्नर और नीरज कुमार सिंह को वित्त विभाग का उपसचिव पदस्थ किया गया है. वहीं दीपक सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना और उमा शंकर भार्गव को रायसेन कलेक्टर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पी नरहरि को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नगरी प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इधर राजेश जैन को पाठ्य पुस्तक निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया तो वही संजीव सिंह को प्रशासन एकेडमी का संचालक बनाया गया है. अनिल सुचारी, वी किरण गोपाल, नंद कुमारम, पीसी मीणा, अशोक शाह, शोभित जैन, जेके जैन, निशांत बरबड़े, ज्ञानेश्वर पाटिल, सुदाम खाड़े के भी तबादला आदेश जारी किए गए हैं.

अधिकारी का नामनवीन पदस्थापना

  • पीसी मीणा- अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग एंव साप्रवि (मानव अधिकार प्रकोष्ठ)
  • अशोक शाह- प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, श्रम विभाग
  • शोभित जैन- सचिव, मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग
  • जेके जैन- सदस्य, राजस्व मंडल ग्वालियर
  • निशांत बरबड़े- आयुक्त चिकित्सा शिक्षा
  • ज्ञानेश्वर पाटिल - सचिव मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग
  • सुदाम खाड़े - महाप्रबंधक (कार्मिक), मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, भोपाल
  • अनिल सुचारी- सचिव, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल
  • वी किरण गोपाल- प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, जबलपुर
  • नंद कुमारम- प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रोनिक विकास निगम, भोपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details