भोपाल।कई मुद्दों पर लगातार पिछड़ रही कांग्रेस अब मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल की तैयारी कर रही है. देश के आर्थिक हालात पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कड़े संदेश के बाद आंदोलन की तैयारियों में कांग्रेस जुट गई है.
मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस लामबंद, सोनिया के संदेश के बाद बना रही रणनीति - गिरती अर्थव्यवस्था
देश की गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसी अक्टूबर से केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे, सोनिया गांधी के कड़े संदेश के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस भी आंदोलन की तैयारी कर रही है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि कांग्रेसी कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे. ऐसा दिल्ली में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है. अक्टूबर से पूरे देश में कांग्रेस आंदोलन करेगी और केंद्र सरकार पर देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाने का दबाव बनाएगी.
राजीव सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है. जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा देश में हो नहीं रहा है. वर्तमान में जो जीडीपी बताई जा रही है, वह वास्तविक नहीं है. आने वाले समय में देश के लिए गंभीर चुनौती सामने खड़ी होने वाली है.