कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला, शाजापुर, आगर और नीमच जिले में बनेगा सोलर पार्क - नीमच जिले में भी लगेगा सोलर पार्क
शाजापुर, आगर-मालवा और नीमच जिले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से सोलर पार्क लगवाने का निर्णय लिया है. जिससे प्रदेश के लिए 1500 मेगावाट बिजली बनेगी.
सीएम कमलनाथ
भोपाल।प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने शाजापुर, आगर-मालवा और नीमच जिले में सोलर पार्क लगवाएं जाने का निर्णय लिया है. प्रदेश सरकार ने गैर परंपरागत ऊर्जा के स्तोत्र के रूप में सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया है. करीब 6000 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित किए जाने वाले सोलर पार्क से कुल 1500 मेगावाट बिजली बनेगी. रीवा में लगे सोलर पार्क के बाद यह प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पार्क होगा.
Last Updated : Jan 20, 2020, 11:34 PM IST