मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

यूपी और उत्तराखंड चुनाव में भाजपा की स्थिति पर चर्चा करते हुए शिवराज सिंह का वीडियो वायरल, देखिए - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति की चर्चा कर रहे हैं.

congress shared shivraj video
सीएम शिवराज का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 11, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Feb 11, 2022, 5:36 PM IST

भोपाल। यूपी सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी इस पर सब की नजर है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे यूपी में भाजपा की रेकॉर्ड जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं उत्तराखंड में कड़े मुकाबले की बात कह रहे हैं. यह वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है. सीएम शिवराज इन दिनों उत्तराखंड में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं.

सीएम शिवराज ने किया जीत का दावा

कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार की रात को सीएम शिवराज का वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शख्स सीएम शिवराज से पूछ रहा है​ कि आप उत्तराखंड गए, वहां का बताओ क्या रहेगा, इसके जवाब में शिवराज सिंह ने यूपी में जीत का दावा करते हुए कहा कि मुझे तो लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में थोड़ा कड़ा मुकाबला है, प्रतिक्रिया से ही परिणाम समझा जा सकता है. इसी दौरान उन्होंने किसी को वीडियो बनाते हुए देखा तो उसे बंद करने का इशारा किया.

CM Shivraj Singh ने 'राहु' के बाद राहुल गांधी को बताया 'कॉमेडियन', लव जिहाद करने वालों को जेल में सड़ाने की दी चेतावनी

कांग्रेस ने किया तंज

वीडियो शेयर करने वाले नरेंद्र सलूजा (congress shared video) ने ट्वीट कर लिखा है कि कृपया मोबाइल बंद कीजिए. मामाजी उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति की सच्चाई बता रहे हैं. कह रहे हैं कि यूपी में संदेह नहीं लेकिन उत्तराखंड में प्रतिक्रिया से ही परिणाम समझा जा सकता है. मोबाइल बंद होने के बाद तो मामाजी ने सभी को उत्तराखंड का परिणाम भी बता दिया. वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो दो दिन पुराना है, जब सीएम शिवराज नर्मदा जयंती के अवसर पर अपने गांव जैत पहुंचे थे. इसी दौरान वह पांच राज्यों में चुनावों को लेकर चर्चा कर रहे थे.

(Shivraj Singh Chouhan viral video)(Status of BJP in UP and Uttarakhand elections )

Last Updated : Feb 11, 2022, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details