मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, मंजूरी के लिए रखा जाएगा बजट 2022, व्यापम का नाम बदलने पर होगी चर्चा - एमपी बजट 2022

भोपाल में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हो रही है. बैठक में बजट-2022 को आधिकारिक मंजूरी दी जायेगी. इसके अलावा व्यापम का नाम बदलकर कर्मचारी चयन बोर्ड करने पर चर्चा हो सकती है.(MP Budget 2022)(Shivraj Singh cabinet Meeting)

Shivraj Singh cabinet Meeting Budget 2022 will be kept for approval in the cabinet today
शिवराज कैबिनेट की बैठक आज

By

Published : Feb 18, 2022, 7:50 AM IST

भोपाल।8 मार्च को विधानसभा में पेश होने जा रहे बजट की मंजूरी के लिए बजट प्रस्ताव आज कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. माना जा रहा है कि बजट करीब ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है. इस बार पेश होने वाले बजट में आगामी विधानसभा चुनाव की झलक दिखाई दे सकती है. सरकार का पूरा जोर सभी वर्गों को साधने पर होगा. राज्य सरकार पहली बार चाइल्ड बजट भी पेश करेगी, जिसमें अलग-अलग विभागों के द्वारा महिलाओं और बच्चों के ऊपर की जाने वाली राशि को बजट में अलग से प्रस्तुत किया जाएगा.

कैबिनेट में व्यापम का नाम बदलने के प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट की बैठक में मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदले जाने को लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा. व्यावसायिक परीक्षा मंडल का नाम बदलकर सरकार कर्मचारी चयन बोर्डकरेगी. हालांकि, राज्य सरकार द्वारा पूर्व में व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम का नाम बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड किया गया था. कैबिनेट की बैठक में रेत परिवहन में लगे वाहनों पर सड़कों के रखरखाव के लिए टैक्स लगाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. लोक निर्माण विभाग को इससे साल भर में 170 करोड़ की आय प्राप्त होने का अनुमान है. कैबिनेट की बैठक में आगामी वित्तीय बजट 2022-23 की मंजूरी के लिए इसे कैबिनेट में रखा जाएगा.

MP Budget 2022: ढाई लाख करोड़ से ज्यादा का होगा बजट, 8 मार्च को सरकार पेश करेगी बही खाता, व्यापरियों और कांग्रेस ने रखी ये मांग

बजट में बच्चों के लिए अलग से होंगे प्रावधान
मध्य प्रदेश के आगामी बजट में सरकार चाइल्ड बजट के रूप में एक नया नवाचार करने जा रही है. इस बार बजट में चाइल्ड बजट अलग से प्रस्तुत किया जाएगा. अलग-अलग विभागों द्वारा बच्चों और महिलाओं को लेकर अलग-अलग योजनाओं में राशि खर्च की जाती है. बजट में इन सभी विभागों द्वारा बच्चों के ऊपर खर्च की जाने वाली राशि को एक जगह करते हुए अब विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. बच्चों महिलाओं को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड बजट के तहत इनके लिए अलग से प्रावधान किए जाएंगे.

(Budget 2022 will be kept for approval in the cabinet today)(MP Budget 2022)(Shivraj Singh cabinet Meeting)

ABOUT THE AUTHOR

...view details