भोपाल। सीहोर जिले की पार्वती नदी में 25 अगस्त यानी सोमवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में तीन नाबालिग लड़कियों की मृत्यु हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवार को चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने का एलान किया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची को जीवित निकाला गया है. वहीं एक बच्ची अभी भी लापता बताई जा रही है, जिसकी तलाश में जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है. हालांकि कई घंटों की मशक्कत के बाद भी अब तक उसका पता नहीं चल सका है.
पार्वती नदी के किनारे 5 बच्चियां नहाने के लिए गई थीं. इसी दौरान नदी के तेज बहाव के चलते यह पांचों बच्चियां पानी में डूब गईं. हालांकि पिता द्वारा एक बच्ची को बचा लिया गया, लेकिन एक अन्य बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी. तत्काल इस मामले की सूचना काला पीपल पुलिस और सीहोर पुलिस को दे दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस दौरान दो अन्य बच्चियों को भी निकाला गया, मगर उनकी भी मृत्यु हो चुकी थी. यह सभी बच्चियां मुंडला गांव की रहने वाली हैं, जिन्हें निकालने में स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहयोग किया है. ॉ
पार्वती नदी में डूबी बच्चियां
मामले की सूचना मिलने के बाद कालीपीपल विधायक कुणाल चौधरी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्वती नदी में डूबने से दिवंगत हुई 3 बच्चियों के परिवारों को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि इस दु:ख की घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ है.