भोपाल।राजधानी भोपाल में आयोजित यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,मध्य प्रदेश में अब तक के इतिहास में बेरोजगारी दर सर्वाधिक 8.1 फीसदी पर पहुंच गई है. एमपी में उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा हजारों की संख्या में चपरासी और ड्राइवर तक बनने के लिए लाइन में लगे हैं. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार प्रतिभावान युवाओं को धोखा दे रही है. विवेक त्रिपाठी ने कहा कि एमपी में लगभग 35 लाख बेरोजगार युवा रजिस्टर्ड हैं जोकि चिंता का विषय है. त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश का बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. हमारी सरकार से मांग है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सरकार बेरोजगारी भत्ता दे.
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना उधारी पत्र बांटने तक सीमित
यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सरकार अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ करने में व्यस्त है.शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में सिर्फ उधारी पत्र ही बांटे हैं. प्रदेश के युवाओं को सिर्फ कर्ज का आदी बनाया जा रहा है. शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी जैसी योजनाएं शुरू की गई थीं, लेकिन बजट के अभाव में ये योजनाएं ठप हो चुकी हैं.