मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

युवाओं को धोखा दे रही शिवराज सरकार, बेरोजगारों को मिले भत्ता, जल्द शुरू हों भर्तियां : यूथ कांग्रेस

भोपाल में यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और नई भर्तियां ना होने को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है. यूथ कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी देने की मांग की.

Youth Congress said unemployed should get allowance
यूथ कांग्रेस ने कहा बेरोजगारों को मिले भत्ता

By

Published : Jan 7, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 9:09 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में आयोजित यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,मध्य प्रदेश में अब तक के इतिहास में बेरोजगारी दर सर्वाधिक 8.1 फीसदी पर पहुंच गई है. एमपी में उच्च शिक्षित बेरोजगार युवा हजारों की संख्या में चपरासी और ड्राइवर तक बनने के लिए लाइन में लगे हैं. यूथ कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार प्रतिभावान युवाओं को धोखा दे रही है. विवेक त्रिपाठी ने कहा कि एमपी में लगभग 35 लाख बेरोजगार युवा रजिस्टर्ड हैं जोकि चिंता का विषय है. त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश का बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हैं. हमारी सरकार से मांग है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सरकार बेरोजगारी भत्ता दे.

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना उधारी पत्र बांटने तक सीमित

यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सरकार अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ करने में व्यस्त है.शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में सिर्फ उधारी पत्र ही बांटे हैं. प्रदेश के युवाओं को सिर्फ कर्ज का आदी बनाया जा रहा है. शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी जैसी योजनाएं शुरू की गई थीं, लेकिन बजट के अभाव में ये योजनाएं ठप हो चुकी हैं.

तत्काल शुरू की जाए भर्ती प्रक्रिया

यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करनी चाहिए. युवाओं को आयु सीमा में भी छूट देनी चाहिए. यूथ कांग्रेस ने मांग की कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य, राजस्व, गृह, स्कूल शिक्षा, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संशाधन, उच्च शिक्षा ,सहकारिता, महिला एवं बाल विकास विभागों में रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए जानी चाहिए. कई सालों से भर्तियां न निकालने की प्रशासनिक गलती की सजा से मुक्त कर बेरोजगार युवाओं को आयु सीमा में छूट दी जानी चाहिए.

Last Updated : Jan 7, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details