मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कैबिनेट बैठक में उद्योग-रोजगार पर रहा फोकस, ग्वालियर में अटल न्यास की स्थापना को भी मंजूरी - शिवराज कैबिनेट मीटिंग

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक हुई. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई जरूरी फैसले लिए गए.

कैबिनेट बैठक
कैबिनेट बैठक

By

Published : Oct 12, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:38 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक हुई. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई जरूरी फैसले लिए गए. बैठक में सबसे ज्यादा फोकस उद्योग और रोजगार पर रहा. इस दौरान एशियन विकास बैंक की सहायता से राजमार्गो का उन्नयन, ग्लोबल स्किल्स पार्क की स्थापना, इंदौर में फर्नीचर क्लस्टर की स्थापना, ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक न्यास के गठन की स्वीकृति समेत तमाम मुद्दों पर जरूरी फैसले लिए गए.

कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव मंजूर

शिवराज कैबिनेट बैठक के फैसले

1. ग्वालियर चंबल के अंदर ग्वालियर एग्रीकल्चर भूमि, जो ग्वालियर और दतिया जिले की है, इसे एयर कार्गो को दिए जाने का फैसला लिया गया. 8585 एकड़ भूमि में से 5200 एकड़ भूमि राजस्व विभाग को दी जायेगी. यदि कंपनी लोगों को रोजगार देती है तो उस भूमि को कंपनी के लिए लीज पर दिया जाएगा.

2. कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित उद्योगों को भी सरकार की तरफ से राहत दी जाएगी. जिन उद्योगों की जमीन विकसित नहीं हुई है, उस शासकीय भूमि को विकसित किया जाएगा. इसमें जो विकसित नहीं कर पाए हैं, उन्हें जुर्माना लगाकर फिर से उद्योग लगाने का फैसला लिया गया है.

3. रेत और अन्य खनन के लिए ब्लॉकों को मंजूरी दी गई है. एमओयू (MoU) होंगे, चिन्हित ब्लॉक्स को नीलाम भी किया जाएगा.

4. कौशल विकास के लिए पूल बनाया जाएगा. ग्लोबल स्किल पार्क के लिए 319 पद और पांच साल चलाने के लिए 125 करोड़ की ब्लॉक ग्रांट की वित्तीय अनुमति दी गई है.

5. ग्रीष्मकालीन मूंग को मध्यान्ह भोजन के तहत PDS के जरिए हितग्राहियों को दिया जाएगा.

6. अटल बिहारी स्मारक न्यास को मंजूरी दी गई है. इस न्यास का गठन ग्वालियर में होगा. युवाओं को राष्ट्र निर्माण, जागरूकता, प्रचार-प्रसार करने के लिए यहां पर सारी सुविधाएं रहेगीं. इसमें लाइब्रेरी सहित कार्यशाला-सेमिनार होते रहेंगे. सभी अन्य व्यवस्थाएं भी होंगी.

7. इंदौर इंटरनेशनल फर्नीचर क्लस्टर एसोसिएशन, के लिए 190 हेक्टेयर भूमि फर्नीचर दी गई है.

आपके घर में हर रोज पहुंच रहा 'सफेद जहर'! ईटीवी भारत पर देखें कैमिकल से कैसे तैयार होता है सिंथैटिक दूध

8. मध्य प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त करने के एशियन बैंक से लोन लिया जाएगा. इससे सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी. साथ ही राजमार्गों पर दो लेन होंगी. राजमार्गो को चौड़ा करने के लिए कैबिनेट की हरी झंडी मिली है.

9. बैठक में खाद की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई. जिसके बाद कहा गया है कि किसानों को खाद की समस्या नहीं होगी. दो-तीन दिन में किसानों को पर्याप्त खाद मिलने लगेगी. केंद्र से रैक रवाना हो गई है. यह जल्द ही किसानों तक पहुंच जाएगी.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details