मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

HUID हॉलमार्क प्रावधानों का विरोध, आज बंद रहे सराफा बाजार - Bhopal Bullion Traders Federation

सरकार ने सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग और HUID (Hallmarking Unique ID) 15 जून से अनिवार्य किया गया था, इसके साथ ही पुराने गहनों पर हॉलमार्किंग के लिए ज्वेलर्स को 31 अगस्त तक मोहलत गई थी. जिसका विरोध ज्वेलर्स कर रहे हैं, आज सरकार के विरोध में सराफा बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर विरोध जताया है.

Protest against the provisions of HUID hallmark
HUID हॉलमार्क प्रावधानों का विरोध

By

Published : Aug 23, 2021, 4:19 PM IST

भोपाल। हॉलमार्किंग की यूनीक आईडी HUID (Hallmarking Unique ID) के विरोध में आज राजधानी के ज्वेलर्स ने दुकानें बंद कर अपना विरोध जताया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने नए हॉलमार्किंग कानून के साथ ही अनिवार्य एचयूआईडी को भी लागू किया है. जिसका विरोध सराफा कारोबारी कर रहे हैं. सर्राफा कारोबारी एसोसिएशन का कहना है कि हम एक दिन की हड़ताल पर हैं, इसके जरिए हम सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं, सरकार को एचयूआईडी को रोल बैक करना चाहिए.

HUID हॉलमार्क प्रावधानों का विरोध

सराफा बाजार के ज्वेलर्स ने HUID हॉलमार्क प्रावधानों का किया विरोध

राजधानी भोपाल में करीब एक हजार ज्वेलर्स की दुकान है, 23 अगस्त को चौक बाजार, न्यू मार्केट, एमपी नगर, बैरागढ़ और 10 नंबर मार्केट में सभी ज्वेलर्स ने अपनी दुकानें नहीं खोली, भोपाल सराफा व्यापारी महासंघ के महामंत्री संजीव गर्ग गांधी ने बताया कि हॉलमार्किंग के नियमों का हम स्वागत करते हैं.

ज्वेलर्स की दुकानों पर लटका रहा ताला

लेकिन इसमें एचयूआईडी नंबर की अनिवार्यता के कारण सभी व्यापारी परेशान हैं, इसके लिए हम 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं. ज्वेलर्स अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भारतीय मानक ब्यूरो को सौंपेंगे.

भोपाल सराफा व्यापारी महासंघ के महामंत्री संजीव गर्ग गांधी ने कहा: सरकार, एचयूआईडी को वापस ले, हॉलमार्किंग से परेशानी नहीं है, हॉलमार्किंग चल रहा था, अच्छी बात है, लेकिन HUID (Hallmarking Unique ID) को सरकार को वापस लेना चाहिए, इसी के विरोध में सभी ज्वेलर्स व्यापारियों ने सांकेतिक रूप से दुकानें बंद कर इस नियम का विरोध किया है.

भोपाल सराफा व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुशील धनवानी ने कहा: हॉलमार्क से हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन ज्वेलरी पर जो एचयूआईडी नंबर लगाना है, उसका पूरा हिसाब रखना है, इसको लेकर हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इतनी सारी ज्वेलरी एक साथ हॉलमार्क सेंटर में नहीं ले जाई जा सकती है, ना ही सेंटर वाले इस पर एचयूआईडी नंबर तुरंत लगा कर देंगे, देश भर में 800 जिलों में से 256 जिलों में जहां पर हॉलमार्क सेंटर हैं, यह व्यवस्था लागू की गई है.

Gold पर अनिवार्य हुई Hallmarking, अब खरीद पर मिलेगी शुद्धता और गुणवत्ता की गारंटी

क्या है एचयूआईडी नंबर हॉलमार्क कानून ?

इस कानून के तहत हर ज्वेलरी दुकान पर एक एचयूआईडी नंबर भी दर्ज करना जरूरी हो गया है, एचयूआईंडी आभूषण का एक विशिष्ट पहचान कोड होता है, जिसे आभूषण पर अंकित करना होता है, इसके साथ ही ज्वेलरी निर्माण के बाद हॉलमार्किंग कराए जाने से पहले पोर्टल पर इसे रजिस्टर करना और उसका अलग से हिसाब रखना आवश्यक कर दिया गया है.

ज्वेलर्स व्यापारियों का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details