भोपाल। बीजेपी पूरे देश में सदस्यता अभियान चला रही है. भोपाल के एमपी नगर स्थित बीजेपी कार्यालय में भी सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लोगों को तिलक लगाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीओके अखण्ड भारत का हिस्सा है.
POK अखण्ड भारत का हिस्सा, जिसके लिए हर कुर्बानी को तैयारः साध्वी प्रज्ञा ठाकुर - PoK
बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लोगों को तिलक लगाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर वृक्षारोपण भी किया. सांसद बनने के बाद यह पहला मौका था जब प्रज्ञा ठाकुर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि पीओके अखण्ड भारत का हिस्सा है. गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के पटल पर स्पष्ट किया है कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है. जिसके लिए वह जान की बाजी लगाने के लिए भी तैयार है. सदस्यता अभियान के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर वृक्षारोपण भी किया. सांसद बनने के बाद यह पहला मौका है जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई हैं.
बता दे कि मध्यप्रदेश बीजेपी ने करीब 20 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. जिसे पूरा करने के लिए 20 अगस्त तक का समय निश्चित किया गया है. जिसके लिए अब बीजेपी के लिए केवल एक दिन का समय बचा है.