मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बाढ़ के पानी से टापू पर फंसा परिवार, प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाई जान - भोपाल में भारी बारिश

कालियासोत डैम में जलस्तर बढ़ने की वजह से पानी छोड़ा गया. जिससे मिसरोद थाना क्षेत्र के रानी पिपरिया गांव के पास जलस्तर बढ़ने से एक परिवार पहाड़ी पर फंस गया. जिसमें तत्काल प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया.

टापू पर फंसे परिवार का हुआ रेस्क्यू

By

Published : Sep 2, 2019, 11:40 PM IST

भोपाल। कालियासोत डैम से छोड़े गए पानी की वजह से एक परिवार अपने जानवरों सहित एक पहाड़ी पर फंस गया. जिन्हें डिजास्टर मैनेजमेंट और नगर-निगम भोपाल की टीम ने सभी को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. कालियासोत डैम में जलस्तर बढ़ने से पानी छोड़ा गया था. जिससे पिपलिया मंडी के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई.

टापू पर फंसे परिवार का हुआ रेस्क्यू

गांव का एक परिवार अपनी बकरियों और भैंस को चराने के लिए टापू नुमा एक पहाड़ी पर गया हुआ था, जो अचानक पानी आने की वजह से फंस गया. घटना की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली तत्काल आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के द्वारा तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम तथा वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया गया.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डिजास्टर मैनेजमेंट को सूचना दी गई, साथ ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को भी तुरंत बुला लिया गया. सूचना मिलते ही डिजास्टर मैनेजमेंट के एडीजी डीजे सागर तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरु किया गया. जहां बाढ़ में फंसे रानी पिपरिया गांव निवासी माखन, हीरालाल, विरमा बाई के साथ- साथ उनके जानवरों को भी बचा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details