भोपाल। बाजार और उद्योग के बाद सोमवार से राजधानी के धार्मिक स्थल भी अनलॉक होने जा रहे हैं. मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे समेत तमाम धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया जाएगा. सभी धार्मिक स्थलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई हैं और एहतियात भी काफी बरती जाएगी. जिला प्रशासन की इजाजत के बाद श्रद्धालुओं को कड़े नियमों का पालन करते हुए, धार्मिक स्थलों में पूजा और इबादत करने की इजाजत मिलेगी.
सोमवार से खुलेंगे धार्मिक स्थल मंदिरों में ये रहेंगी व्यवस्थाएं
भोपाल शहर के मशहूर बिड़ला मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पहले पूरे मंदिर को साफ किया गया. मंदिर प्रबंधन की तरफ से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो मास्क लगाकर आएं. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश करने से पहले हाथ धोकर अंदर प्रवेश करें. वहीं सेनिटाइजर में एल्कोहल को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर प्रबंधन ने फैसला लिया है कि वो साबुन के जरिए श्रद्धालुओं के हाथ साफ करवाएंगे, फिर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील की गई है कि जो भी श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आते हैं, वो भगवान के कुछ सैकड़ों में ही दर्शन कर लाभ लें और दूसरों को मौका दें.
मस्जिद में इन बातों का रखा जाएगा ध्यान
मस्जिद में नमाज को लेकर भी नियम बनाए गए हैं. मस्जिदों में वजू करने की इजाजत नहीं दी गई है, वजू घर से ही कर नमाजियों को आना होगा. इसके अलावा नमाजियों को जनमाज भी घर से लाने के निर्देश दिए गए हैं, मस्जिद कमेटी को भी कहा गया है कि जो जनमाज मस्जिद में पहले से बिछे रहते हैं, उसे हटा दिया जाए. जिससे संक्रमण ना फैले. इसके अलावा नमाज पढ़ते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
चर्च में की व्यवस्थाएं
आर्च बिशप ने बताया कि चर्च में पूरी तरह से सावधानी रखी जाएगी. जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैले. सेनिटाइजर चर्च में रखा जाएगा, इसके अलावा बगैर मास्क के किसी को भी अंदर नहीं आने दिया जाएगा. साथ ही दिनभर में एक बार चर्च खोला जाता था, लेकिन अब तीन से पांच बार चर्च खोला जाएगा. जिससे भीड़ ना बढ़े और आसानी से सब चर्च आ सकें. इसके लिए बकायदा वो सोशल मीडिया पर लोगों को मैसेज भी पहुंचा रहे हैं. जिससे एक समय में ज्यादा भीड़ ना पहुंचे.