भोपाल।अयोध्या नरेश भगवान श्रीराम का आज 10 अप्रैल को जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. इसे रामनवमी भी कहा जाता है. मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में रामनवमी की धूम है. मध्य प्रदेश सरकार ने पर्व को भव्य रूप से मनाने का फैसला किया है. प्रदेश की अयोध्या के रूप में मान्य ओरछा और चित्रकूट में साढ़े 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर ओरछा और चित्रकूट जाएंगे और पर्व में भाग शमिल होंगे. रामनवमी पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग होगा चित्रकूट: रामनवमी के दिन चित्रकूट का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में यहां के आश्रम, मंदिर प्रांगण, तटों, शैक्षणिक संस्थानों तथा परिसरों को साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग किया जायेगा. गौरव दिवस को लेकर नगरवासियों में विशेष उल्लास और उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शामिल होंगी.
श्री रामराज्य कला दीर्घा का होगा लोकार्पण: ओरछा में भी बेतवा नदी के तट पर शाम को दीपोत्सव होगा, जिसमें साढ़े पांच लाख दीपों को एक साथ प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीराम के प्रति आस्था प्रकट की जायेगी. श्रीरामराजा सरकार मंदिर परिसर में संस्कृति विभाग द्वारा भगवान श्रीराम के चरित आधारित श्रीरामराज्य कला दीर्घा तैयार की गई है, जिसका सीएम लोकार्पण करेंगे. भगवान श्रीराम पूरे देश में मात्र ओरछा में ही राजा के रूप में लोक पूज्य हैं.