मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी का इस्तीफा मंजूर, लड़ेंगे चुनाव - रंजना बघेल

बीजेपी ने राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए सुमेर सिंह सोलंकी के साथ पूर्व मंत्री रंजना बघेल को भी प्रत्याशी बनाया है. सुमेर सिंह सोलंकी ने प्रोफेसर के पद से इस्तीफा मंजूर हो गया है. ऐसे में अब उनके चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है.

rajya sabha candidate bjp
बीजेपी के राज्यसभा प्रत्याशी

By

Published : Mar 14, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 2:12 PM IST

भोपाल। बीजेपी की तरफ से राज्यसभा के लिए दूसरे उम्मीदवार डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के राज्यसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. इसलिए पार्टी ने सोलंकी के साथ रंजना बघेल को भी राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. अब उच्च शिक्षा विभाग ने सुमेर सिंह सोलंकी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

सुमेर सिंह सोलंकी का इस्तीफा मंजूर

आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं दोनों नेता

आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाली रंजना बघेल भी राज्यसभा की टिकट की प्रबल दावेदार रही हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की दूसरी सूची में डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का नाम देखकर लोग चौंक गए थे. बाद में मालूम पड़ा कि सोलंकी के नाम की सिफारिश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा की गई थी. जिसके चलते उन्हें राज्यसभा का टिकट मिला.

डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार

डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी शासकीय सेवा में आने से पहले वनवासी कल्याण आश्रम के लिए लंबे समय तक काम करते रहे. बीजेपी में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सोलंकी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया. सोलंकी ने शासकीय पद से इस्तीफा तो सौंप दिया. लेकिन अब तक उसे स्वीकार नहीं किया गया है. अगर उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होता तो राज्यसभा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती थी

रंजना बघेल, बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार
Last Updated : Mar 14, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details