भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के साथ बैठक में एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए. उनके घर तक बैग भरकर राशन पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को चार मंत्रियों बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग, गोपाल भार्गव के साथ ही राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के साथ वन-टू-वन चर्चा की. बैठक में फैसला किया गया कि गरीब परिवारों को पांच महीने का राशन एकमुश्त दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा न रहे, यह विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हमारे यहां 4 करोड़ 80 हजार हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाता है. जिन गरीबों को राशन नहीं मिला है उनको जुलाई माह में प्रतिदिन 5 किलो राशन उपलब्ध करा देंगे. इसी की तैयारी को लेकर सीएम से बात हुई है.
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि बैग में राशन भरकर उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा. पांच महीने का राशन एकमुश्त दिया जाएगा. इसमें तीन महीने का राशन मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से और दो महीने का राशन केंद्र सरकार की योजना के तहत दिया जाएगा.
ग्रीन एनर्जी के लिए सोलर प्लांट की तैयारी