भोपाल।दीपावली के नजदीक आते ही मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग और पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है, जिसके अंतर्गत बुधवार को राजधानी भोपाल की पिपलानी थाने की पुलिस ने 7 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त किया है. मावा राजस्थान के धौलपुर से एक छोटे ट्रक में आलू की बोरियों के बीच में छिपाकर लाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई की सूचना खाद्य विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने मावे को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ ही सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है, जांच रिपोर्ट आने तक जब्त मावे को कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा.
सात क्विंटल मिलावटी मावा जब्त, आलू की बोरी में छिपाकर लाया जा रहा था भोपाल
राजधानी भोपाल की पिपलानी पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर से आलू की बोरी में छिपाकर लाए जा रहे सात क्विंटल मिलावटी मावे को जब्त किया है. दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटखोरी बड़े पैमाने पर बढ़ गई है.
पुलिस ने पकड़ा सात क्विंटल मावा
खाद्य विभाग की लैब पर है काफी बोझ
नियमानुसार किसी भी सैंपल की जांच रिपोर्ट 14 दिन के भीतर आ जानी चाहिए, लेकिन भोपाल स्थित लैब में अभी छह सौ सैंपलों की रिपोर्ट पेंड़िग पड़ी है. 8 अगस्त को निशातपुरा में जब्त मावे की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. लिहाजा इसकी रिपोर्ट आने में भी एक से दो महीने का समय लग सकता है.
Last Updated : Oct 24, 2019, 11:20 AM IST