मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस विभाग में भी हुए अधिकारियों के ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में भी आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. उमरिया और डिंडौरी जिले के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं. तो पुलिस मुख्यालय भोपाल में भी कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

bhopal news
पुलिस मुख्यालय भोपाल

By

Published : Jul 5, 2020, 12:29 AM IST

भोपाल।प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. गृह विभाग के ने अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी कर दी है. भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कुमार सहवाल को उमरिया जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जबकि संजय सिंह को डिंडौरी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची

पुलिस सेंट्रल रेंज भोपाल का काम देख रहे आईपीएस अधिकारी दीपक वर्मा को, पुलिस उपमहानिरीक्षक होशंगाबाद की अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज के मनीष कपूरिया को रतलाम रेंज का भी उपमहानिरीक्षक का प्रभार दिया गया है. भोपाल में 7वीं बटालियन की जिम्मेदारी संभाल रहे सचिन अतुलकर को सेनानी हॉक फोर्स और पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा सहायक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल में पदस्थ सुनील कुमार पांडे को 25वीं बटालियन भोपाल में पदस्थ किया गया है, वहीं भोपाल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ टीके विद्यार्थी को 34वी बटालियन धार में पदस्थ किया गया है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची

इन अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी

भोपाल क्राइम ब्रांच की कमान संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है. इसके अलावा सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ गोपाल धाकड़ को नवीन पदस्थापना देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच भोपाल का दायित्व सौंपा गया है.

पुलिस अधिकारियों के तबादले की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details