मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सीएम के निर्देश पर गांवों में कोरोना को मात देने के लिए अधिकारी हुए सख्त - Berasia Tehsil

गुरूवार को सीएम शिवराज ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के खतरे को देखते हुए बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इन क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश दिए. इसके बाद अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ गांवों को कोरोना से बचाने के लिए जुट गए हैं.

CM takes VC with officials regarding Corona
सीएम ने कोरोना को ले की अधिकारियों संग वीसी

By

Published : May 8, 2021, 6:31 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरूवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. उन्होंने खासकर गांवों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अधिकारियों से चर्चा की, उन्हें कई दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद राज्य में अधिकारी पूरी सख्ती के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच भोपाल के ग्राम पंचायत नजीराबाद में जिला पंचायत सीईओ, बैरसिया एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ ने निरीक्षण किया. उन्होंने दो छात्रावाओं को कोविड केयर सेंटर के लिए तैयार करने की बात कही.

कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते अधिकारी

सीएम की मीटिंग के बाद कोरोना को लेकर अधिकारी हुए सख्त

सीएम शिवराज ने गुरुवार को किल कोरोना-2 अभियान के संबंध में वीसी के माध्यम से चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने गांवों में कोरोना संक्रमण नहीं फैलने, कोरोना की चेन तोड़ने, और गांव-गांव का सर्वे और दवाई वितरण करने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि गांव में जहां संक्रमण है, उसे नहीं रोका गया, तो कल भयानक स्थिति पैदा हो सकती है. अगर कोई कोरोना से संक्रमित है और कोई लक्षण नहीं है, तो अपने आपको वो आइसोलेट कर ले. अगर घर में जगह नहीं हो तो पंचायत भवन को कोविड केयर सेंटर बना ले. इसके बाद शुक्रवार को ग्राम पंचायत नजीराबाद में जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा, बैरसिया एसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव और जनपद पंचायत सीईओ देवेश मिश्रा ने नजीराबाद में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए बालक और बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. इन दोनों छात्रावासों में 15-15 बेड की व्यवस्था की गई है. यहां पर बिना लक्षण या कम लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ आइसोलेट किया जाएगा. इसके साथ ही गुनगा गांव के छात्रावास में भी 2 हॉलों को कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा.

वीसी में सीएम ने जताई थी गांव में संक्रमण पर चिंता

दरअसल, गुरुवार को किल कोरोना-2 अभियान को लेकर सीएम शिवराज ने बैठक की थी. उन्होंने गांवों में संक्रमण तेजी से फैलने की चिंता जताई थी. इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे. उन्होंने कहा था कि गांव-गांव में एक छोटी टीम बनाई जाए. जिन गांवों में पॉजिटिव केस हों, उनमें मनरेगा की मजदूरी 15 मई तक बंद कर दी जाए. गांव की टीम ही देखें कि हम आइसोलेशन का पालन ठीक से करवा पा रहे हैं या नहीं. आइसोलेशन के लिए जिसके घरों में जगह नहीं है, तो उन्हें पंचायत भवन कोविड केयर सेंटर में ले जाया जाए. उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए, ऐसे समय में, मैं कुर्सी पर बैठकर नहीं रह सकता. हम सबको जुटना होगा. हमने किल कोरोना अभियान शुरू किया है, उसमें आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, जन अभियान परिषद के मित्र रहेंगी. एक टीम घर-घर सर्वे करेगी. वहीं दूसरी टीम जहां से जो लोग बीमार निकलेंगे, उनको दवाई देगी. सर्दी-खांसी-बुखार के लक्षण होने पर तत्काल दवाई दी जाएं. उनका टेस्ट भी कराया जाए और होम आइसोलेशन करें.

मुझे तो कमलनाथ के भारतीय होने पर शक है: नरोत्तम मिश्रा

बैरसिया तहसील में 4 कोविड केयर सेंटर

आपको बता दें कि बैरसिया तहसील में शहर के बाद अब गांवों में भी कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. इसमे नजीराबाद और गुनगा क्षेत्र प्रमुख हैं. यही वजह है कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए बिना लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जाएगा. इसके चलते प्रशासन ने नजीराबाद में दो और गुनगा में एक कोविड केयर सेंटर की स्थापना की है. वहीं बैरसिया के विद्या विहार में पहले से ही कोविड केयर सेंटर स्थापित है. प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की मदद से इन चारों कोविड केयर सेंटरों में कम लक्षण वाले संक्रमितों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ आइसोलेट करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details