भोपाल।NSUI के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को एक ज्ञापन सौंपकर एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग की है. NSUI ने डॉक्टरों के वेतन में एक हजार रुपए बढ़ाने की मांग की है. चिकित्सा मंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने की बात कही है.
NSUI ने मंत्री विश्वास सारंग को सौंपा ज्ञापन, 'इंटर्न डॉक्टरों का बढ़ाया जाए वेतन'
भोपाल में एनएससयूआई ने इंटर्न डॉक्टरों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग की हैं. इस संबंध में NSUI के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
NSUI नेता रवि परमार का कहना है कि, वर्तमान में जो वेतन इंटर्न डॉक्टरों को दिया जा रहा है, वो अन्य राज्यों की तुलना में बेहद कम है. जबकि इंटर्न डॉक्टर आज कोरोना महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. इसलिए इन डॉक्टरों को कम से कम 1 हजार रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड करना चाहिए.
रवि परमार ने कहा, मध्य प्रदेश के इंटर्न डॉक्टर जो पिछले 3 माह से कोरोना संक्रमितों की सेवा कर रहे हैं, उनको कार्य अनुसार वेतन ना देकर शासन उनके साथ अन्याय कर रहा है. जब उन कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर द्वारा इसका विरोध किया गया, तो शासन ने उन्हें तीन माह बाद वेतन दिया और कई डॉक्टरों का तो अब तक भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए तत्काल उनका वेतन बढ़ाया जाए.