मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

फिल्मों से जुड़े विवाद, कैसे बनेगा शूटिंग हब? MP में गाइडलाइन के बावजूद नही रुक रहा सिनेमा से संग्राम

फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी अभिनेता, अभिनेत्री का बयान अगर आम मध्य प्रदेश में शूट कर रहे हैं तो विवाद तय मानिए. ऐसा हम नहीं पिछले कुछ दिनों में सामने आई कंट्रोवर्सी (guideline in mp for film shooting)और विवाद कहते हैं. ताजा मामला एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान (controversial statement created uproar) को लेकर सामने आया है, लेकिन फिल्मों के शूट के लिए शूटिंग हब बनने की उम्मीद रखने वाले मध्य प्रदेश का नाता फिल्मों और कालाकारों को लेकर सामने आए विवादों से भी जुड़ता रहा है

created uproar over film shooting
मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग से जुड़े विवाद

By

Published : Jan 27, 2022, 8:36 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 10:02 PM IST

भोपाल। फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी अभिनेता,अभिनेत्री का बयान अगर आम मध्य प्रदेश में शूट कर रहे हैं तो विवाद तय मानिए. ऐसा हम नहीं पिछले कुछ दिनों में सामने आई कंट्रोवर्सी (guideline in mp for film shooting)और विवाद कहते हैं. ताजा मामला एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान (controversial statement created uproar) को लेकर सामने आया है, लेकिन फिल्मों के शूट के लिए शूटिंग हब बनने की उम्मीद रखने वाले मध्य प्रदेश का नाता फिल्मों और कालाकारों को लेकर सामने आए विवादों से भी जुड़ता रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है जब सरकार की तरफ से श्वेता तिवारी के बयान पर कार्रवाई करने की बात कही गई है. गाइडलाइन तय होने के बाद भी प्रदेश में फिल्मों पर संग्राम छिड़ता रहा है.

श्वेता तिवारी के बयान पर छिड़ा ताजा विवाद
फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ श्वेता तिवारी बुधवार को भोपाल में थीं. इस दौरान प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया. प्रदेश के गृहमंत्री ने एक्ट्रेस के बयान को लेकर आपत्ति जताई और मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सरकार पर कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया है.

मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग से जुड़े विवाद
मध्य प्रदेश में फिल्म की शूटिंग से जुड़े विवाद

शूटिंग हब बने एमपी में जारी है सिनेमा पर संग्राम

मध्य प्रदेश फिल्म स्टारों के लिए फिल्म हब बना हुआ है. प्रदेश में कहीं न कहीं फिल्म की शूटिंग चलती रहती है. वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर डायरेक्टर एमपी की लोकेशन को पसंद करते हैं और शूटिंग करने यहां पहुंच भी रहे हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान ही उनका विवादों से भी सामना लगातार जारी है. हिंदू वादी संगठनों का प्रेशर हो, या विवादित बयान एमपी में सिनेमा को शूटिंग के लिए संग्राम के दौर से गुजरना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश की कई लोकेशन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, महेश्वर, होशंगाबाद, चंदेरी , ग्वालियर सहित कई शहरों में फिल्मों की शूटिंग होती रही है, और खास बात यह भी है विवाद भी हुआ है. कई बार फिल्म में हिंदू धर्म की गलत छवि दिखाने के आरोप, कभी पेमेंट को लेकर विवाद, कभी धार्मिक और एतिहासिक स्थलों से छेड़छाड़ का आरोप कभी शूटिंग से कॉलेज स्टूडेंट्स के डिस्टर्ब होने की वजय या फिर मंत्री के साथ डिनर का ऑफर ठुकरा देने पर फिल्म की शूटिंग रुकवा देना. बीते दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, फिर वो चाहे कमर्शियल सिनेमा हो, वेब सीरीज या फिर रिजनल सिनेमा. एमपी में विवाद से कोई नहीं बचा है.

हाल ही में सामने आए ताजा विवाद

1- लुकाछिपी 2- विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म लुकाछिपी 2 की इंदौर के क्रिश्चयन कॉलेज में शूटिंग के दौरान विवाद सामने आया. छात्रों ने शूटिंग के चलते परीक्षा लेट होने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया.
2. वेब सीरीज (आश्रम-3) अक्टूबर 2021 वेब सीरीज आश्रम 3 की शूटिंग के दौरान राजधानी भोपाल में ही क्रू मेंबर और डायरेक्टर प्रकाश झा के साथ मारपीट हुई. बजरंग दल ने फिल्म के कई सीन में हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश बताया. तोड़फोड़ और हंगामे के बाद लोकेशन चेंज करने के बाद ही फिल्म शूट हुई.
3. ओ माय गॉड 2- अक्टूबर 2021 में उज्जैन में फिल्म की शूटिंग के दौरान महाकाल मंदिर समिति और फिल्म निर्माता के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ. फिल्म निर्माता से 51 हजार किराया वसूला गया. मंदिर के प्रवचन हाल में यूनिट के सदस्यों का खाना बनाए जाने का परमहंस अवेधेश पुरी महाराज ने विरोध किया.
4.21 अक्टूबर 2020- फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए बालाघाट के जंगलों में पहुंची अभिनेत्री विद्या बालन को प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने डिनर ऑफर किया. अभिनेत्री के मना करने पर शाह ने शूटिंग रुकवा दी.
5. दबंग 3 की शूटिंग के दौरान विवाद- 2019 में महेश्वर में हुई सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के दौरान भी विवाद सामने आया. शिवलिंग के ऊपर चारपाई रखे जाने का विरोध हुआ. साधु संतों को नर्मदा घाट पर नचाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर विवाद हुआ.
6. 2019 ए-सूटेबल बॉय- फिल्म में एक किसिंग सीन को लेकर हुआ विवाद.
7. गंगाजल 2 और राजनीति पर भी हुआ विवाद- प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल 2 की शुटिंग के दौरान होशंगाबाद में रात को महाआरती का सीन शूट किए जाने को लेकर शूल्क न चुकाने जाने को लेकर नगर पालिका यूनिट के बीच विवाद हुआ. इसी तरह प्रकाश क्षा की फिल्म राजनीति की शूटिंग के दौरान भी भोपाल सहित अन्य जगहों के नाम बदले जाने पर भी विवाद सामने आया था.

एक्सपर्ट का मानना क्रिएटेड कंट्रोवर्सी नहीं हैं ताजा विवाद

फिल्म इंडस्ट्री को करीब से जानने वाले एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार फिल्म को प्रमोट करने के लिए विवाद खड़े कराए जाते हैं, लेकिन एमपी में हाल ही में हुए घटनाक्रमों में जो विवाद खड़े हुए हैं उनमें, धार्मिक भावनाओं का भड़काने के आरोप लगाए गए, हिंदूवादी संगठन, साधुसंत, स्टूडेंट, आम लोग भी शामिल रहे हैं. इसे देखते हुए इन मामलों को फिल्म हिट कराने के लिए की जाने वाली क्रिएटेड कंट्रोवर्सी कहना ठीक नहीं होगा. विवाद में शामिल होने वाले संगठनों का फिल्म मेकर्स पर सीधा आरोप अपने एरिया में दखल देना और उनके काम को प्रभावित करने का है.


कई विवादों में दर्ज हो चुकी है FIR
- बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किसान आंदालन को लेकर किए गए विवादित ट्वीट के बाद बैतूल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके विरोध में रैली निकाली, पुलिस से झड़प भी हुई.
- नवंबर 2020 में मीरा नायर की इस वेब सीरीज ए सूटेबल ब्वाय की महेश्वर में शूटिंग हुई थी. इसे लेकर खूब विवाद हुआ. रीवा में एफआईआर भी दर्ज कराई गई. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
- 1 सितंबर महेश्वर के अहिल्या घाट पर तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री तृष्णा कृष्णन के शिवलिंग के पास चप्पल पहन कर खड़े होने पर हिंदू संगठनों ने विरोध किया. फिल्म निर्माताओं को मांगनीं पड़ी माफी.
- जुलाई 2021 में कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म सत्यनारायण की कथा के नाम पर विवाद हुआ. गृहमंत्री के निर्देश के बाद फिल्म का नाम बदला गया.
- सितंबर 2021 को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म रावण लीला के टाइटल पर विरोध जताया. विवाद के बाद नाम बदल दिया गया.

सरकार ने जारी की गाइडलाइन, लेकिन नहीं थम रहा विवाद
प्रदेश में आश्रम 3 वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान हिंदूवादी संगठनों के हंगामे वेबसीरीज की स्क्रिप्ट को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति और जानबूझकर हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश बताते हुए गाइडलाइन जारी की गई. गृहमंत्री ने प्रदेश में फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर गाइडलाइन के मुताबिक निर्माताओं से स्क्रिप्ट शेयर करने को भी कहा है. लुकाछुपी-2 की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही इंदौर में शूट की परमिशन मिली. फिल्म निर्माता भी इसे लेकर सहज नहीं है उनका मानना हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि ऐसा करने से स्क्रिप्ट और आइडिया लीक होने का खतरा बना रहता है. सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओं पर दबाव बनाने से प्रदेश को नुकसान हो सकता है जिससे प्रदेश की लोकेशन को शूट करने की इच्छा रखने वाली फिल्म इंडस्ट्री के सामने एमपी छवि निगेटिव भी सकती है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details