मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Jyotiraditya Scindia: नीतीश कुमार ने नहीं उठाया सिंधिया का फोन, 10 बार से ज्यादा किया कॉल, जानें क्या है मामला - नीतीश कुमार

यह दावा किया है बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने. विवेक ठाकुर के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री को एक-दो बार नहीं, कुल 10 बार कॉल किया, लेकिन वे एक बार भी वे बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके Jyotiraditya Scindia, Nitish Kumar, Jyotiraditya Scindia phone , vivak thakur

Jyotiraditya Scindia phone
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Sep 29, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 9:16 AM IST

भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन मुख्‍यमंत्री ने एक बार भी केंद्रीय मंत्री से बात नहीं की. यह दावा किया है बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने. विवेक ठाकुर के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री को एक-दो बार नहीं, कुल 10 बार कॉल किया, लेकिन वे एक बार भी वे बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. ठाकुर ने आरोप लगाया कि इससे पता चलता है कि नीतीश कुमार को बिहार के विकास से कितना मतलब है.

एयरपोर्ट के मामले में पिछडा़ बिहार, सीएम नीतीश जिम्मेदार:बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विकास में विमानन सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लचर रवैया रखते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इसी संकुचित सोच के चलते बिहार एयरपोर्ट की प्रगति के मामले में काफी पीछे है.सीएम की इसी सोच के चलते बिहटा में बनने वाले आधुनिकतम कैट 3 स्तर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा केंद्र सरकार के उड़ान परियोजना के अंतर्गत बिहार में बनने वाले अन्य एयरपोर्ट अभी तक अधूरे ही हैं.

ठाकुर का नीतीश पर बड़ा आरोप:विवेक ठाकुर ने कहा कि जब वे बिहटा एयरपोर्ट और उड़ान परियोजना के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने के लिए गए तो उन्होंने बताया कि ऐसे कैसे बिहार में विकास होगा. सिंधिया ने कहा कि हमने 10 बार से अधिक कोशिश की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने का, लेकिन वे कभी फोन ही नहीं उठाते.

MP News दिग्विजय सिंह की समर्थक ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात

नीतीश का विकास से कोई वास्ता नहीं:नीतीश कुमार के इस रवैये से स्पष्ट होता है कि उन्हें बिहार के विकास से कोई वास्ता नहीं है.विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव ढाई साल से बिहार सरकार के पास लंबित है. मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को दुबारा स्थापित करने के लिए केंद्र ने 60 करोड़ रुपये जारी किए, लेकिन यहां भी स्थिति जस के तस बनी हुई है. ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री की उदासीनता के चलते हैं राज्य के भागलपुर, फारबिसगंज, सबेया के एयरपोर्ट बंद पड़े हुए हैं.

Last Updated : Sep 30, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details