भोपाल। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक बार भी केंद्रीय मंत्री से बात नहीं की. यह दावा किया है बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने. विवेक ठाकुर के अनुसार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री को एक-दो बार नहीं, कुल 10 बार कॉल किया, लेकिन वे एक बार भी वे बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके. ठाकुर ने आरोप लगाया कि इससे पता चलता है कि नीतीश कुमार को बिहार के विकास से कितना मतलब है.
एयरपोर्ट के मामले में पिछडा़ बिहार, सीएम नीतीश जिम्मेदार:बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विकास में विमानन सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लचर रवैया रखते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इसी संकुचित सोच के चलते बिहार एयरपोर्ट की प्रगति के मामले में काफी पीछे है.सीएम की इसी सोच के चलते बिहटा में बनने वाले आधुनिकतम कैट 3 स्तर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तथा केंद्र सरकार के उड़ान परियोजना के अंतर्गत बिहार में बनने वाले अन्य एयरपोर्ट अभी तक अधूरे ही हैं.