मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर की हलचल पर रहेगी नजर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करेंगे कोरोना की समीक्षा, सोनिया गांधी करेंगी कांग्रेस सांसदों से चर्चा. सीएम शिवराज का आज करेंगे ग्वालियर और मुरैना का दौरा, देखिए दिनभर की हलचल न्यूज टुडे में.

news today
news today

By

Published : Jul 11, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 7:13 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करेंगे कोरोना की समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा कर कोरोना की समीक्षा करेंगे. देश में तेजी से बढ़ कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग सभी राज्यों की स्थितियां जानेंगा. जिसके तहत खुद डॉ हर्षवर्धन मीटिंग लेंगे.

हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

सोनिया गांधी करेंगी कांग्रेस सांसदों से चर्चा

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ चर्चा करेंगी. सोनिया गांधी संसद के मानसून सत्र के बारे में पार्टी के सांसदों से बात करेंगी. कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है. जिसके तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसदों के साथ बैठक करेंगी.

सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

सीएम शिवराज का आज करेंगे ग्वालियर और मुरैना का दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर और मुरैना जिले के दौरे पर जाएंगे. ग्वालियर में सीएम जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा करेंगे. जबकि, सीएम कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी करेंगे. जबकि मुरैना में सीएम जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वे पथ व्यवसायियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे. उनके साथ राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया भी मौजूद रहेंगे. भदौरिया मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं. दोनों मंत्री मेहगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मेहगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिससे पार्टी यहां तैयारियों में जुटी है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

बीजेपी नेता आज भी करेंगे वर्चुअल रैली

बीजेपी 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है. पार्टी के नेता आज भी वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ कई बड़े नेता आज वर्चुअल रैली करेंगे.

वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

कांग्रेस का चुनाव प्रचार

कांग्रेस नेता उपचुनावों के मद्देनजर चुनाव प्रचार करेंगे. कांग्रेस उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत ग्वालियर- चंबल से कर सकती है. जिसके लिए पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पार्टी के दिग्गज नेताओं से चर्चा करेंगे. वे सभी सीटों के संभावित प्रत्याशियों से भी चर्चा करेंगे.

कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Last Updated : Jul 11, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details