मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दलबदल कानून पर कांग्रेस प्रमुख को चिट्ठी लिखें दिग्विजय सिंह, जवाब न मिले तो बीजेपी करेगी मार्गदर्शनः नरोत्तम मिश्रा - नरोत्तम मिश्रा ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना

दलबदल कानून पर दिग्विजय सिंह की राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसके लिए दिग्विजय सिंह को सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखनी चाहिए. जब वहां से जबाव न मिले तो फिर बीजेपी दिग्विजय सिंह का मार्गदर्शन करेगी.

bhopal news
नरोत्तम मिश्रा और दिग्विजय सिंह

By

Published : Jul 29, 2020, 1:25 PM IST

भोपाल।दलबदल कानून पर दिग्विजय सिंह की राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को इस मामले में बीजेपी नेताओं को चिट्ठी लिखने की बजाय अपनी ही पार्टी को चिट्टी लिखनी चाहिए. पहले अपनी पार्टी की समीक्षा करें कि वहां पर कितनी गड़बड़ है. जवाब न मिले तो बीजपी को याद करें, हम उनका मार्गदर्शन करेंगे. मिश्रा ने कहा कि दलबदल पर कांग्रेस अध्यक्ष बेहतर जवाब दे पाएंगी, देश में सर्वाधिक लोगों को दलबदल कांग्रेस सरकारों ने ही करवाया है. इसकी सूची उन्हें देना चाहिए. सर्वाधिक सरकारें दलबदल करवाकर कांग्रेस ने ही गिरवाई है. इसलिए कांग्रेस नेताओं को इस मामले में बीजेपी से सवाल पूछने का कोई हक नहीं है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

बीमारी पार्टी देखकर नहीं आती

वहीं बीजेपी नेताओं के लगातार कोरोना संक्रमित होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीमारी पार्टी देखकर नहीं आती है. अमीर हो या गरीब बीमारी किसी को भी लग सकती है. कांग्रेस के नेता भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. कांग्रेस के नेता बीजेपी नेताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराने का आरोप लगाते हैं, जबकि खुद जुलूस निकालते हैं. तब कौन सा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है. हम पर उंगली उठाने वालों की तीन उंगली उन्हीं की तरफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details