भोपाल।मध्यप्रदेश में कोविड-19 मामले लगातार सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चिंता जताई. उन्होंने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों परेशानी बढ़ा रहे हैं. यह सब लोगों की लापरवाही से हो रहा है. जरुरत है कि, लापरवाही न बरते क्योंकि कोरोना से बचाव का सबसे सही उपाय केवल सावधानी है.
नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री कोरोना को छुपाए नहीं
कोविड से बढ़ती मौतों पर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, यह वास्तव में चिंता की बात है कि, जब कोविड-19 के केस कम थे तो लोगों मे भय था, अब भय कम है तो प्रकरण बढ़ गए हैं. उनका मानना है कि, कोरोना का इलाज सावधानी है और मौत नादानी है. इसलिए अगर किसी को भी थोड़े लक्षण नजर आते हैं, तो वह तुरंत अपनी जांच कराएं. लक्षण छिपाने से कोविड-19 फेफड़ों में चला जाता है, जिसके बाद वो घातक हो जाता है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में कोरोना का इलाज बिल्कुल फ्री है. इसलिए सभी अपनी जांच कराएं.
कांग्रेस के पास नहीं बचे नेता
वहीं उपचुनाव के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की यह लिस्ट घोषित प्रत्याशियों की भले ही ना हो, लेकिन संभावित प्रत्याशियों की तो जरुर है. जब लिस्ट आएगी तब यही नाम सामने आएंगे. क्योंकि कांग्रेस के पास आदमी ही नहीं बचे हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर अब नहीं है, इसलिए फीडबैक नहीं आ रहा, यही वजह है कि, यह लोग जानबूझकर वायरल लिस्ट चला रहे हैं.