मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मुरैनाः लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, इस तारीख तक मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं नाम - MP,Hindi News,

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 2 और 3 मार्च को विशेष कैंप लगा रहा है, ताकि छुटे हुए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ जा सके.

कलेक्टर प्रियंका दास

By

Published : Feb 23, 2019, 8:30 PM IST

मुरैना। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर प्रियंका दास ने मीडिया से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो चुका है, लेकिन जिन लोगों के नाम छूट गए हैं, वे 2 और 3 मार्च को विशेष अभियान में अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं.

इस विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्र पर बीएलओ और डीएलए मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सूची में नाम है या नहीं इसके लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके भी पता किया जा सकता है.

कलेक्टर प्रियंका दास

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव की तुलना में 90 हजार नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा गया है. साथ ही 15 हजार 791 नामों को सूची से हटाया गया है. इस तरह से अब जिले भर में 13 लाख 68 हजार 90 मतदाता हो गए हैं. जबकि विधानसभा चुनाव में 12 लाख 93 हजार मतदाता थे. अगर श्योपुर के मतदाताओं को भी जोड़ दिया जाए तो लोकसभा में 18 लाख 20 हजार मतदाता हो गए हैं.
कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि जिले में निर्वाचन आयोग के हिसाब से इलेक्ट्रोरल पापुलेशन 60 फीसदी होना चाहिए. इसी के साथ ही जेंडर रेश्यो भी आदर्श रूप में 867 होना चाहिए, विधानसभा चुनाव में यह रेशो 815 था. लेकिन अब यह बढ़कर 830 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details