भोपाल।जगीरा के किरदार से फेमस हुए बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी भोपाल पहंचे. उन्होंने चित्र भारती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुकेश ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. वर्तमान की परिस्थितियों पर भी उन्होंने हर बात बेबाकी से कही. मुकेश तिवारी ने कहा कि पहले बच्चा अगर फिल्मी दुनिया में जाने को कहता था, तो माता-पिता डंडे लेकर खड़े हो जाते थे. लेकिन अब सोच में बदलाव हुआ है, अब वह खुद इसमें सहयोग करते हैं.
सोच में हुआ परिवर्तन:अभिनेता ने कहा कि आज के समय में बहुत चीजों में परिवर्तन आ गया है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले पिता से चवन्नी भी मांगते थे, तो बड़े भाई के माध्यम से ही मांगी जाती थी. अब तो सीधे व्हाट्सएप पर 5000 की डिमांड बच्चे माता-पिता से कर देते हैं. यह परिवर्तन फिल्म इंडस्ट्री में भी देखा जा रहा है. आज बच्चा फिल्मों में जाने की बात करता है, तो माता पिता उसे इसकी इजाजत भी दे देते हैं.