भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट सिंगल क्लिक के जरिए जारी किया, हर बार की तरह इस बार भी दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी. इस दौरान मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं इन कक्षाओं में असफल हो गए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की स्कूल रुक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा इसलिए छात्र छात्र-छात्राएं हताश और निराश ना हो. (mp government ruk jana nahi scheme) ( mp board result 2022)
रुक जाना नहीं योजना के तहत आगे बढ़ेंगे छात्र:स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि विद्यार्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है रुक जाना योजना के कैरियर को ठीक करें अच्छे परिणाम लाएं. इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाएं, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. परमार ने कहा कि बच्चे रुक जाना नहीं योजना के तहत फिर से परीक्षा देकर अच्छा परिणाम लाएंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शहरी जिले ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी पढ़ने में आगे आ रहे हैं, आज घोषित हुए रिजल्ट से यह अक बार फिर से साबित हो गया है.