मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी को गर्मी से मिली थोड़ी राहत, 18 अप्रैल से दिन के तापमान में फिर होगी बढ़ोत्तरी - कब मिलेगी गर्मी से राहत

पड़ोसी राज्यों में सूरज के तेवर नरम पड़ने से मध्यप्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में दिन के तापमान में गिरावट आई है. हालांकि, कई जिले अब भी लू की चपेट में हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 अप्रैल से एक बार फिर दिन का तापमान बढ़ने की संभावना है. (MP weather report) (Some Relief from heat in mp)

Some Relief from heat in mp
एमपी में गर्मी से मिली थोड़ी राहत

By

Published : Apr 14, 2022, 10:08 AM IST

भोपाल।पड़ोसी राज्यों में बनी तीन मौसम प्रणालियों का असर मध्य प्रदेश में भी हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में गर्मी थोड़ी कम हो गई. आज गुरुवार सुबह 9.30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 30, ग्वालियर का 33 और जबलपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बुधवार को राज्य के कई जिलों में लू चली, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

क्यों बदला मौसम ?:मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. ये धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश के मध्य में पहुंच गया है. विदर्भ से कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है. इसी के चलते मौसम में बदलाव आया है. वहां से आ रही हवाओं में गर्माहट कम होने से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने 18 अप्रैल से एक बार फिर दिन का तापमान बढ़ने की संभावना जताई है.

एमपी में गर्मी का सितम: अप्रैल में मई जून जैसी गर्मी, कई जिले लू की चपेट में, जानिये कब मिलेगी ग​र्मी से राहत

अप्रैल के पहले हफ्ते में तीखे थे गर्मी के तेवर:इससे पहले अप्रैल के पहले हफ्ते में प्रदेश में गर्मी के तेवर काफी तीखे थे. कई जिलों में तेज धूप लोगों को झुलसा रही थी. नौगांव में जहां तीव्र लू चली, वहीं रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, दतिया एवं गुना जिलों में लू चलने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

(MP weather report) (Some Relief from heat in mp)

ABOUT THE AUTHOR

...view details