भोपाल।पड़ोसी राज्यों में बनी तीन मौसम प्रणालियों का असर मध्य प्रदेश में भी हुआ है, जिसके चलते प्रदेश में गर्मी थोड़ी कम हो गई. आज गुरुवार सुबह 9.30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 30, ग्वालियर का 33 और जबलपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं बुधवार को राज्य के कई जिलों में लू चली, जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
क्यों बदला मौसम ?:मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. ये धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश के मध्य में पहुंच गया है. विदर्भ से कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन भी बनी हुई है. इसी के चलते मौसम में बदलाव आया है. वहां से आ रही हवाओं में गर्माहट कम होने से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है. हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने 18 अप्रैल से एक बार फिर दिन का तापमान बढ़ने की संभावना जताई है.