भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिले में भारी बारिश की संभावना बताई गई है. ग्वालियर-चंबल संभाग सहित रायसेन, राजगढ़ ,अनूपपुर ,शहडोल, जबलपुर, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है.
MP Weather Update: ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
MP में झमाझम बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना जाहिर की है.
Heavy Rain in MP: एमपी में बारिश से बाढ़ के हालात, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 5 गेट खोले गए
प्रदेश के कई हिस्सों में वज्रपात का अलर्ट: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. रीवा, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर चंबल संभाग में बिजली गिरने की संभावना है. वहीं राजधानी भोपाल में हल्की बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही हवा की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 जुलाई तक प्रदेश में इसी तरह बारिश के आसार बतायें गए हैं.