मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Update: मौसम विभाग का 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, नर्मदापुरम के लिये विशेष चेतावनी, 6 संभागों में वज्रपात की संभावना - मध्य प्रदेश में मौसम में हो रहा है तेजी से बदलाव

मध्य प्रदेश में इन दिनों कई सिस्टम एक्टिव हैं, जिस वजह से हर पल मौसम नें बदलाव देखा जा रहा है. साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश रिकार्ड की गई है. मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही 6 संभागों ने गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई है.

Thunderstorm alert in six divisions of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के छह संभागों में वज्रपात का अलर्ट

By

Published : Jul 19, 2022, 5:59 PM IST

भोपाल। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान जबलपुर, भोपाल, इंदौर उज्जैन के अलावा कई जगहों पर बारिश देखने को मिली है. सागर संभाग के कई स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक करेली, सिवनी, कटंगी, कालापीपल, खुरई, हराई श्यामपुर टिमरनी, पुष्पराजगढ़ और पचमढ़ी में 10 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में मौसम में हो रहा है तेजी से बदलाव: मध्यप्रदेश में पल-पल मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार वातावरण में नमी देखी जा रही है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल 6 संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई. अकेले भोपाल जिले में 1 जून से 19 जुलाई 2022 तक 600.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. अब तक बैरागढ़ में 716.4 मि.मी, बैरसिया में 498.1 तथा कोलार में 587.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है.

Satpura Dam Open: MP में झमाझम बारिश का दौर जारी, सतपुड़ा डैम के 5 गेट खुले, तवा नदी में छोड़े जा रहे 18 हजार क्यूसेक पानी

मध्यप्रदेश के इन जिलों के लिये जारी किया गया अलर्ट: मध्यप्रदेश मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में बारिश के साथ गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सागर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, चंबल सहित ग्वालियर संभाग के कई जिले शामिल हैं. इसके अलावा कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. इन जिलों में बीते दिनों 64.5 से 115.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. उसमें रायसेन, गुना के अलावा विदिशा, सीहोर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगर और मंदसौर शामिल हैं.

नर्मदापुरम संभाग में विशेष अलर्ट जारी किया: मंगलवार को नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा अंचल में हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मंगलवार सुबह इटारसी तवा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं. हालांकि मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. नर्मदा का जलस्तर सेठानी घाट पर रात 9:00 बजे के करीब 952 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details