मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Weather Report: ग्वालियर-दमोह में पारा 45 डिग्री हुआ रिकॉर्ड, आज इंदौर संभाग में पड़ सकती हैं बौछारें - एमपी हिंदी न्यूज

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. मौसम विज्ञानियाें ने संभावना जताई है कि आज गुरुवार काे इंदौर संभाग और शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलाें में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मॉनसून की गतिविधि 11 जून के बाद और बढ़ जाएगी. ज्यादातर वक्त बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आएगी. (MP Weather Report) (Gwalior Damoh mercury reached 45 degrees)

MP Weather Report
एमपी वेदर रिपोर्ट

By

Published : Jun 9, 2022, 11:27 AM IST

भोपाल। गर्मी से बेहाल मध्यप्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवाओं के चलते बुधवार से मध्य प्रदेश में मॉनसून पूर्व की एक्टिविटी शुरू हाे गई हैं. हालांकि, अभी भी मॉनसून की रफ्तार धीमी है. इधर, बुधवार शाम को इंदौर में बारिश हुई, जिससे तापमान 38.2 डिग्री तक आ गया, जो पहले कई दिनों से 40 के उपर जा रहा था. मौसम विज्ञानियाें ने संभावना जताई है कि आज गुरुवार काे इंदौर संभाग और शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलाें में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मॉनसून की गतिविधि 12 जून के बाद और बढ़ जाएगी.

ग्वालियर एवं दमाेह सबसे गर्म:प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर एवं दमाेह में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रात को ग्वालियर में पारा 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहा. जबलपुर में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इंदौर में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई. अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा. हालांकि, दोपहर होते-होते फिर तेज उमस ने लोगों को परेशान किया.

चार बड़े शहरों का तापमान:गुरुवार को सुबह 10:30 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. इंदौर का 33, ग्वालियर का 39 और जबलपुर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग (MP Weather Department) का कहना है कि 12 जून से लेकर 19 जून तक मध्यप्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी होगी. इससे तापमान में गिरावट आएगी. इंदौर के मौसम को लेकर वैज्ञानिकों ने बताया कि शहर में 11 जून से बादल छाने के आसार हैं.

Weather report : MP में 10 जून से शुरू होंगी प्री मानसून एक्टिविटी

अरब सागर में हलचल बढ़ने से वातावरण में आई नमी: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में और उत्तर प्रदेश के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. इस चक्रवात से लेकर एक ट्रफ लाइन पूर्वी मध्यप्रदेश से होकर तेलंगाना और चक्रवात से एक अन्य ट्रफ लाइन उत्तरी बांग्लादेश तक बनी हुई है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने और अरब सागर में मॉनसून की हलचल बढ़ना तेज होने से वातावरण में नमी बढ़ने लगी है.
(MP weather Report) (Pre monsoon activity start from June 12) (Gwalior Damoh mercury reached 45 degrees) (Rain possibility in Indore division today)

ABOUT THE AUTHOR

...view details