भोपाल। मध्य प्रदेश की शिजराज सिंह सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगा बैन 20 दिन के लिए हटाने का फैसला किया है. इससे पहले सरकार ने कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया था. कैबिनेट ने अपनी मंजूरी भी दे दी थी. प्रदेश में आगामी 17 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच स्थानांतरण किए जा सकेंगे. (Shivraj Government Decisions)
आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए होगा स्थानांतरण:तबादला नीति में कई तरह के प्रावधान किये गए हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि राज्य शासन द्वारा 17 सितम्बर 2022 से 05 अक्टूबर 2022 के बीच ट्रांसफर हो सकेंगे. इस अवधि में प्रत्येक विभाग अपनी प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्थानांतरण कर सकेगा. (MP Employees Transfer)