मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Politics एक व्यक्ति एक पद पर BJP और Congress में आरोप प्रत्यारोप का दौर - Resignations submitted to Kamal Nath

मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है. दोनों दलों ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला अपनाने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को बीजेपी ने घेर लिया है. बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कमलनाथ से पूछा है कि जब आपकी पार्टी में विधायक जिला अध्यक्ष नहीं रह सकते तो आप विधायक रहकर प्रदेश अध्यक्ष कैसे रह सकते हैं. MP mission 2023, MP politics, Allegations BJP and Congress, One person one post

Allegations BJP and Congress
BJP और Congress में आरोप प्रत्यारोप

By

Published : Aug 27, 2022, 7:52 PM IST

भोपाल।एक व्यक्ति और एक पद के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी के हमले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि अब बीजेपी में कमलनाथ फोबिया और उनका डर हावी हो गया है, जिसके चलते बीजेपी बौखलाहट में कुछ भी बोल रही है. और जहां तक हमारे यहां विधायकों का जिला अध्यक्ष पद छोड़ने का सवाल है तो अध्यक्षों को हटाया नहीं गया है. बल्कि खुद ही विधायकों ने अपना पद स्वेच्छा से त्यागा है. बीजेपी बता दे कि कांग्रेस ने एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला वाला आदेश कहां निकाला है.

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने दिया जवाब :कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा कहते हैं कि बीजेपी कहने से पहले अपने गिरेबां में झांक ले. सुचिता की बात करने वाली बीजेपी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी दो पद रखे हुए हैं. सांसद भी हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्षहैं. कमलनाथ चाहते हैं कि जिला संगठन को विधायक नहीं संभाले.

BJP और Congress में आरोप प्रत्यारोप

MP Political Gossips अंदर की लाए हैं...खबरें मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों की, नेताजी का थाईलैंड प्रवास

कमलनाथ को सौंपे हैं इस्तीफे :बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस 2023 की तैयारी को देखते हुए लगातार बैठकर कर रही है. हाल ही में कमलनाथ द्वारा ली गई बैठक में कई जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा सौंप दिया. कांग्रेस भले ही खुलेतौर पर एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला लागू न करने की बात कर रही हो लेकिन अंदरूनी तौर पर एक व्यक्ति एक पद का फार्मूला कांग्रेस अपना रही है. उसे लगता है कि इस तरह से विधायक अपना अलग काम करेगा और संगठन का व्यक्ति संगठन को मजबूत करने का काम करेगा. MP mission 2023, MP politics, Allegations BJP and Congress, One person one post

ABOUT THE AUTHOR

...view details