भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का रंग गहरा रहा है. नामांकन भरे जा चुके हैं और चुनाव का दौर अंतिम चरण में है. यह चुनाव छोटे जरूर हैं, मगर बड़ों की साख दांव पर लगी हुई है. इसके साथ ही इन चुनावों के नतीजों से ही प्रदेश की आगे की सियासी राह तय होने वाली है. प्रदेश में वैसे तो नगरीय निकायों के साथ पंचायत के चुनाव भी हो रहे हैं, मगर पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हैं. इसका आशय है कि उम्मीदवार दलीय चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. नगरीय निकाय के चुनाव दलीय आधार पर हो रहे हैं, इनमें नगर निगम के महापौर का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा. जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे.
MP Nikay Chunav: भोपाल निकाय चुनाव में 810 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, देखिए किस वार्ड से मैदान में उतरे कितने प्रत्याशी - Bhopal local body elections candidates
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव को सियासी तौर पर इसलिए भी राजनीतिक दल अहम मान रहे हैं, क्योंकि इन चुनावों के लगभग एक साल बाद ही विधानसभा चुनाव का शोर जोर पकड़ लेगा. कुल मिलाकर नगरीय निकाय चुनाव की हार-जीत का विधानसभा चुनाव पर असर होने की संभावनाओं को कोई नहीं नकार रहा है.
नाराज नेताओं ने निर्दलीय किया नामांकन: निकाय चुनाव में भोपाल नगर निगम में कुल 810 उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में उतरकर अपना नामांकन दाखिल किया है. सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवारों ने दक्षिण पश्चिम विधानसभा के वार्ड 27 से अपना नामांकन दाखिल किया है. जबकि सबसे कम उम्मीदवार्ड वार्ड क्रमांक 21, 81 और 85 में हैं. यहां तीन-तीन उम्मीदवारों ने चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए नामांकन दाखिल किया है. उधर महापौर पद के लिए कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नाराज कई नेताओं ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है.