मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नेताओं की बदजुबानी! जीतू पटवारी ने CM को रावण कहा तो बदले में शिवराज ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल को 'राहु-केतु' - rahul gandhi rahu of congress

MP में सियासी उठा-पटक के बीच आए दिन नेताओं की एक-दूसरे को लेकर नीचले स्तर की टिप्पणी सामने आती रहती हैं. उत्तराखंड में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने गए सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को 'राहु' और अरविंद केजरीवाल को 'केतू' कह दिया. सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

Shivraj Singh statement on Rahul Gandhi and Arvind Kejriwal
शिवराज सिंह का राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर बयान

By

Published : Feb 8, 2022, 7:41 PM IST

भोपाल। उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्हें राहू-केतु बताया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि, मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तराखंड की श्रीनगर, चमोली और पुरोला विधानसभाओं में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में सभाओं को संबोधित किया. उन्होनें कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की डबल इंजन वाली सरकार उत्तराखंड में विकास कर रही है. रोड कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देने का काम बीजेपी की सरकारें कर रही हैं.

महात्मा गांधी के सपने को साकार करेंगे राहुल: सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी और केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, उत्तराखंड को राहू (राहुल गांधी) और केतु (केजरीवाल) से बचाएं. अगर ये आ गए, तो उत्तराखंड के विकास को ग्रहण लगा देंगे. सीएम चौहान ने कहा कि देश की आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था, कांग्रेस को भंग कर दो. लेकिन पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उनकी बात नहीं मानी, अब राहुल बाबा ने कसम खाई है. वो महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करके दिखाएंगे, कांग्रेस को समाप्त करके ही रहेंगे.

नर्मदा जयंती पर परिवार सहित गृह ग्राम जैत पंहुचे शिवराज सिंह, गांव का जन्मदिन मनाए जाने की योजना की करेंगे शुरूआत

कांग्रेस शासित राज्यों में युवाओं को रोजगार नहीं: सीएम शिवराज

शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कंफ्यूज भी हैं, और फ्यूज भी. उत्तराखंड आए तो जनरल बिपिन रावत का ही नाम भूल गए. आजकल कहते हैं मोदी ने दो भारत बना दिए, जबकि भारत को दो भागों में विभाजित किया था कांग्रेस ने. देश को हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बांट दिया था. आज मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि भारत माता की तरफ आंख उठाकर भी देख ले. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़, पंजाब और अन्य राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और न किसानों का कर्ज माफ किया. यहां आकर कह रहे हैं, हम ये देंगे, वो दे देंगे.

कांग्रेस में अंतर्कलह और पार्टी में बहुत मगरमच्छ

शिवराज सिंह ने हरीश रावत के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस में बहुत से मगरमच्छ हैं. अगर मगरमच्छ आ गए तो वो खा जाएंगे, इसलिए मगरमच्छ वाली पार्टी से सावधान रहना. हरीश रावत लोकसभा के चुनाव हार गए, पिछली बार दो विधानसभा चुनाव हार गए. लोग कहते हैं ये तो हारदा हैं, जो हारता ही रहता है. इस तरह हारने वाले क्या उत्तराखंड का विकास करेंगे? कांग्रेस की अंतर्कलह को लेकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेसी बताओ तो तुम्हारा मुख्यमंत्री कौन है? उनके यहां मुख्यमंत्री कह दो तो 25 लोग खड़े हो जाते हैं. यहां रावत भी सीना तान के खड़े हैं, राजस्थान में गहलोत और सचिन पायलट लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और सिंहदेव लड़ रहे हैं. पंजाब में कैप्टन मुख्यमंत्री थे, राहुल बाबा ने उन्हें हटाकर कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details