भोपाल।22 अप्रैल को देश के गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस बांटने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. सरकार के इस प्रोग्राम पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए इसे तमाशा और जनता के पैसे की लूट बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 67 करोड़ का बोनस बांटने के लिए किए जा रहे इस तमाशे पर 10 से 15 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
भोपाल बुलाए जा रहे हैं 1 लाख तेंदुपत्ता संग्राहक:कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार इस आयोजन में शामिल होने के लिए 1 लाख तेंदुपत्ता संग्राहकों भोपाल बुला रही है. भूपेंद्र गुप्ता का आरोप है कि 1 व्यक्ति को लाने पर अगर कम से कम 1 हजार रुपए खर्चा आता है तो 1 लाख लोगों को लाने पर 10 करोड़ की राशि सिर्फ परिवहन पर खर्च कर दी जाएगी. कम से कम 2 करोड़ रुपए इतने लोगों के भोजन पर और 3 करोड़ रुपए अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होंगे. गुप्ता कहते हैं कि 67 करोड़ रुपए का बोनस बांटने के लिए सरकार लगभग 15 करोड़ का जनधन इस तमाशे पर लुटाने जा रही है.