भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में 2021 में मध्य प्रदेश में कई ऐतिहासिक कार्य हुए. कई अच्छी और महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरु हुईं. अगर ये योजनाएं सच में मूर्त रूप ले सकीं, तो आने वाले समय में मध्य प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम छू सकता (MP Education 2021) है.
5 मार्च 2021- एमपी में नई शिक्षा नीति
05 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों में कक्षा-6 से ही व्यावसायिक शिक्षा लागू करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, कौशल और नागरिकता के मूल्यों को प्रदान करना होना चाहिए. नई शिक्षा नीति में इन तीन बातों का ध्यान रखा गया है. इसे मध्य प्रदेश में लागू किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 20 से 25 किलोमीटर की परिधि में सीएम राइज स्कूल आरंभ किये जाएगें, जिनमें प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था होगी. आस-पास के क्षेत्रों से विद्यार्थियों को लाने-ले-जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की (mp new education policy ) जाएगी.
1 अप्रैल 2021- मध्य प्रदेश में बना हेप्पीनेस विभाग
हैप्पीनेस विभाग के गठन के साथ ही मध्यप्रदेश इस तरह का विभाग बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस नवगठित विभाग के मुखिया हैं .शिवराज सिंह ने कहा, ‘रोटी, कपड़ा और मकान की बुनियादी जरूरतों के अलावा लोगों को जीवन में आनंदित रहने के लिये कुछ और चीजों की भी आवश्यकता होती है.उन्होंने बताया कि नये बनाये गये हैप्पीनेस विभाग में विशेषज्ञों को शामिल किया जा रही है. लोगों की जीवन में खुशियां लाने के लिये विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों पर अमल किया जायेगा. प्रतिष्ठा, पद और पैसे के अलावा और भी बहुत कुछ होता है जो मानव को आनंदित रखने के लिये जरूरी होता है.
24 मई 2021- परीक्षा के दिन भी जमा हुए परीक्षा फॉर्म