मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Education 2021: सबसे पहले लागू की नई शिक्षा नीति, CM राइजिंग स्कूल बदल सकता है राज्य की तस्वीर - सीएम राइजिंग स्कूल मध्य प्रदेश

कोरोना महामारी के बीच साल 2021 में मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसे काम हुए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए. अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा और सरकार की प्रॉपर मॉनिटरिंग हुई, तो ये आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगे.(MP Education 2021)

MP Education 2021
एमपी एजुकेशन 2021

By

Published : Dec 30, 2021, 10:11 PM IST

भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में 2021 में मध्य प्रदेश में कई ऐतिहासिक कार्य हुए. कई अच्छी और महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरु हुईं. अगर ये योजनाएं सच में मूर्त रूप ले सकीं, तो आने वाले समय में मध्य प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम छू सकता (MP Education 2021) है.

एमपी ने सबसे पहले लागू की नई शिक्षा नीति

5 मार्च 2021- एमपी में नई शिक्षा नीति

05 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों में कक्षा-6 से ही व्यावसायिक शिक्षा लागू करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान, कौशल और नागरिकता के मूल्यों को प्रदान करना होना चाहिए. नई शिक्षा नीति में इन तीन बातों का ध्यान रखा गया है. इसे मध्य प्रदेश में लागू किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 20 से 25 किलोमीटर की परिधि में सीएम राइज स्कूल आरंभ किये जाएगें, जिनमें प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेल मैदान पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था होगी. आस-पास के क्षेत्रों से विद्यार्थियों को लाने-ले-जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की (mp new education policy ) जाएगी.

मध्य प्रदेश में बना हेप्पीनेस विभाग

1 अप्रैल 2021- मध्य प्रदेश में बना हेप्पीनेस विभाग

हैप्पीनेस विभाग के गठन के साथ ही मध्यप्रदेश इस तरह का विभाग बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस नवगठित विभाग के मुखिया हैं .शिवराज सिंह ने कहा, ‘रोटी, कपड़ा और मकान की बुनियादी जरूरतों के अलावा लोगों को जीवन में आनंदित रहने के लिये कुछ और चीजों की भी आवश्यकता होती है.उन्होंने बताया कि नये बनाये गये हैप्पीनेस विभाग में विशेषज्ञों को शामिल किया जा रही है. लोगों की जीवन में खुशियां लाने के लिये विशेषज्ञों से प्राप्त सुझावों पर अमल किया जायेगा. प्रतिष्ठा, पद और पैसे के अलावा और भी बहुत कुछ होता है जो मानव को आनंदित रखने के लिये जरूरी होता है.

24 मई 2021- परीक्षा के दिन भी जमा हुए परीक्षा फॉर्म

24 मई 2021 को उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना के कठिन समय को ध्यान में रखते हुए छात्रों को परीक्षा के दिन भी परीक्षा फॉर्म जमा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया. उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया.

डॉक्टर्स की हड़ताल से हलकान रही सरकार

4 जून 2021-मेडिकल सीट छोड़ने पर पूरी फीस भरनी होगी

राज्य सरकार ने शुक्रवार को कहा कि मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर पूरी अवधि की ट्यूशन फीस जमा करनी होगी. यह कदम लगभग 3,000 आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफा देने के एक दिन बाद आया., क्योंकि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अवैध है और उन्हें 24 घंटे के भीतर काम फिर से शुरू करने का आदेश दिया.

हिंदू महासभा की छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी: कल गांधी जी की हत्या के दोषी की पूजा करेंगे , हिम्मत है तो रोक लो

22 जून 2021- सीएम राइजिंग स्कूल, एक महत्वाकांक्षी योजना

मध्य प्रदेश सरकार की सीएम राइस स्कूल योजना के प्रथम चरण में 259 स्कूल खोले जाएंगे. इनमें से 253 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा और 96 स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा खोले जाएंगे. कैबिनेट ने इस योजना के प्रथम चरण के लिए 6952 करोड़ रु. की मंजूरी दी है.(cm rising school mp) अगले तीन सालों में उच्च गुणवत्ता और सर्व सुविधायुक्त 9200 स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. जिलों में यह स्कूल हर 15 किलोमीटर पर विकसित किए जाएंगे. इन स्कूलों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है. साथ ही, भारतीय संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details