भोपाल।कोरोना की तीसरी लहर अब मध्य प्रदेश में घातक होती जा रही है. ताज़ा आंकड़ों ने इसे साबित कर दिया है. इंदौर से चार नई मौतें दर्ज की गई हैं और यहां कोरोना केसों की संख्या 2,665 हो गई है. भोपाल में 2,128 नये केस मिले हैं और एक मौत रिपोर्ट की गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13.4 % पर पहुंच गई है.
शहडोल की सांसद हिमाद्री सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गई है. इसकी जानकारी सांसद ने सोशल नेटवर्क साइट के जरिए साझा की है और कहा कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव है. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि अपनी जाँच अवश्य करा लें. अनूपपुर जिले में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है वर्तमान समय में जिले में 362 एक्टिव केस हैं.
कैलाश विजयवर्गीय भी कोरोना संक्रमित
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इसके अलावा रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी संक्रमित हो गए हैं.
MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 11253 नए कोरोना मरीज मिले, बढ़ने लगा मौत का आंकड़ा
ग्वालियर में 459 कोरोना संक्रमित मिले
ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय (JAH) में 220 में से 112 जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जूनियर डॉक्टरों का नया बैच न आने और अपने आधे से अधिक साथियों के संक्रमित हो जाने से जूनियर डॉक्टरों पर वर्कलोड और बढ़ गया है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा, सचिव डॉ. भरत बाथम ने डीन डॉ. समीर गुप्ता को ज्ञापन देकर अस्पताल में आने वाले मरीज को रेपिड एंटीजन टेस्ट के बाद ही भर्ती करने की मांग रखी है. ग्वालियर में 459 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में रविवार को 20,749 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अब तक 10,86,29,916 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 83,365 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13.4 % पर पहुंच गई है.
(MP corona Update) ( Kailash Vijayvargiya tested corona positive)