मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जिन मुद्दों के बल पर बीजेपी ने गिराई कमलनाथ सरकार, उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' बनाएगी कांग्रेस - मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने आठ माह हो चुके हैं और अब कांग्रेस उन मुद्दों को उठाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जिन मुद्दों को उठाकर कमलनाथ सरकार गिराई गई थी.

mp congress
शिवराज सिंह जीतू पटवारी

By

Published : Dec 3, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 9:03 PM IST

भोपाल। जिन मुद्दों को हवा देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत की थी, और भाजपा ने कमलनाथ सरकार को घेरा था, अब उन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. दरअसल, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरी थी, उसके पहले प्रदेश के अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वान कांग्रेस से अपना वचन निभाने की मांग कर रहे थे. विपक्ष में बैठे बीजेपी के नेता आंदोलन को हवा दे रहे थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो अतिथि शिक्षकों के मामले में सड़क पर उतरने की बात कही थी. इसी वजह से कमलनाथ और उनके बीच में तल्खी बढ़ गई थी. आखिरकार कमलनाथ सरकार गिर गई और अब बीजेपी की सुरक्षित सरकार प्रदेश में हैं. कांग्रेस का दावा है कि अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वान के मामले में कांग्रेस सरकार ने लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली थी और उनके आदेश निकालने वाले थे, लेकिन सरकार गिर गई. अब कांग्रेस सरकार पर सड़क से लेकर सदन तक दबाव बनाने की तैयारी कर रही है, और इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने आंदोलन का मन बना रही है.

जीतू पटवारी

36 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शिवराज सरकार ने अटकाई

पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है, ''हमारी सरकार के समय 36 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई थी, आज तक उनके आमंत्रण लंबित हैं. यह भी हमारे मध्य प्रदेश के लोग हैं, उनका इंतजार और उनकी तपस्या इतनी दूरी पर चली गई है, कि कई परिवार के लोग अवसाद और निराशा में जा रहे हैं. हमसे लोग मिलने आ रहे हैं. में शिवराज सिंह से अनुरोध करता हूं कि अतिथि शिक्षक मामले में निर्णय लेना चाहिए. यह उपचुनाव और सरकार गिराने का मुद्दा भी था. इसलिए शिवराज सरकार जितनी जल्दी हो अतिथि शिक्षकों के साथ न्याय करें. कांग्रेस पार्टी सकारात्मक रूप से उनसे आग्रह करती है.''

अतिथि विद्वान के साथ न्याय करे सरकार

जीतू पटवारी कहना है, ''मैं जिस विभाग का मंत्री था, उस विभाग में लगभग 1700 अतिथि विद्वान बच गए थे. हमने वचन दिया था कि एक भी अतिथि विद्वान बाहर नहीं होगा. 20 मार्च को सरकार के इस्तीफे के पहले पूरी प्रक्रिया कर ली गई थी. केवल आमंत्रण पत्र भेजना बाकी रह गया था. जो सरकार गिरने और दलबदल के कारण अटक गया. अब मध्य प्रदेश सरकार को उनके साथ न्याय करना चाहिए. यह सब मध्य प्रदेश के निवासी हैं और हमारे अपने हैं. लॉकडाउन में उन्होंने बहुत वेदना सहन की हैं. उससे पहले उन्होंने आंदोलन किया था, हमारा दृढ़ निश्चय था, हम अतिथि विद्वान के नियमितीकरण के लिए वचनबद्ध थे. अगर हमारी सरकार 5 साल रहती, तो हम यह जरूर करते. ''

प्रवक्ता, कांग्रेस

सड़क से सदन तक लड़ेंगे लड़ाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदेश शर्मा कहते हैं, ''मुझे बड़ा अफसोस होता है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अतिथि शिक्षक और विद्वान के मामले की तैयारी पूरी कर ली थी. सिंधिया ने भी सड़क पर आने की बात कही थी और अतिथि शिक्षकों और विद्वानों के साथ खड़ी होने की बात कही थी. अब उनकी सरकार को तकरीबन 8-9 महीने होने को आ गए हैं, उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश की जनता से वादा करती है कि हम सड़क से लेकर सदन तक इस मामले में सक्रिय रहेंगे और आपका हक दिलवा कर रहेंगे, अन्यथा ईंट से ईंट बजा देंगे.''

Last Updated : Dec 3, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details