मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Congress Mission 2023: गांधी चौपाल को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, 4 माह में 23 हजार पंचायतों तक पहुंचेगी कांग्रेस - भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस मिशन 2023 के लिए गांवों में घूमने लगी है और प्रदेशभर की पंचायतों में गांधी चौपाल लगा रही है. गांधी चौपाल के जरिए कांग्रेस सभी ग्राम पंचायतों में लोगों के बीच पहुंचेगी और तमाम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जब एमपी में प्रवेश करेगी तो राहुल भी गांधी चौपाल को संबोधित करेंगे. (MP Congress Mission 2023) (Congress Gandhi Chaupal) (MP Congress Mission 2023) (Congress Gandhi Chaupal)

Congress Mission 2023
गांधी चौपाल को एमपी में संबोधित करेंगे राहुल गांधी

By

Published : Oct 4, 2022, 8:43 PM IST

भोपाल। कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत कांग्रेस प्रदेशभर की पंचायतों में गांधी चौपाल लगा रही है. कांग्रेस की गांधी चौपाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जुड़ेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी मध्य प्रदेश में गांधी चौपाल को संबोधित करेंगे. गांधी चौपाल के मध्य प्रदेश के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि "मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा 24 नवंबर को पहुंचेगी. 16 दिन की यात्रा के दौरान राहुल गांधी भी गांधी चौपाल को भी संबोधित करेंगे".

गांधी चौपाल को संबोधित करते कमलनाथ

प्रदेश की 23 हजार से ज्यादा पंचायतों में लगेगी गांधी चौपाल:कांग्रेस मिशन 2023 के तहत ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ जमाने के लिए 2 अक्टूबर से गांधी चौपाल लगा रही है. गांधी चौपाल के जरिए कांग्रेस सभी ग्राम पंचायतों में लोगों के बीच पहुंचेगी और तमाम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेगी. गांधी चौपाल के मध्य प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता के मुताबिक गांधी चौपाल से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जुड़ेंगे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में 24 नवंबर तक पहुंच सकती है. मध्य प्रदेश में यह यात्रा बुरहानपुर से दाखिल होगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में गांधी चौपाल के संवाहक भी शामिल होंगे. राहुल गांधी इन संवाहकों की गांधी चौपाल लगाएंगे और उन्हें संबोधित करेंगे.

MP Congress Mission 2023 : लगातार हारने वाली 70 सीटों पर फोकस, चुनाव से छह माह पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी

4 माह में 23 हजार पंचायतों तक पहुंचेगी कांग्रेस:पूरे प्रदेश में 23 हजार से ज्यादा गांधी पंचायत लगाई जा रही है. आने वाले 4 महीनों तक गांधी चौपाल लगाने का कार्यक्रम चलेगा. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से की गई है. गांधी चौपालों के जरिए पार्टी सीधे लोगों से संपर्क कर रही है और तमाम सामाजिक मुद्दों और राजनीतिक मुद्दों पर ग्रामीण लोगों से चर्चा की जा रही है. आगामी 4 महीने में कांग्रेस ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए गांधी का सहारा ले रही है और लोगों से संवाद कर रही है ताकि कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुंचाया जा सके. (MP Congress Mission 2023) (Congress Gandhi Chaupal) (Gandhi Chaupal to reach 23 thousand panchayats)

ABOUT THE AUTHOR

...view details