भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक मॉडल के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मॉडल का आरोप है कि, आरोपी युवक उसे किराए का मकान दिखाने के नाम पर एक घर में ले गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. युवती ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भोपाल में मॉडल ने अपने साथी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार - निशातपुरा थाना भोपाल
भोपाल में मॉडलिंग करने वाली एक युवती ने अपने साथी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस हर तरह से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि, युवती मॉडलिंग करती है और राजधानी के अरेरा कॉलोनी में रहती है. पीड़िता और आरोपी के बीच करीब 6 साल से दोस्ती थी. उसने आरोप लगाया है कि, आरोपी उसे निशातपुरा स्थित मकान दिखाने लाया था, जो उसे बिकवाना है. मॉडल ने युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बताया कि, आरोपी ने खाली मकान देखकर उसके साथ रेप किया.
हालांकि मामले में आरोपी का कहना है कि, उसका मॉडल से पिछले परिचय 10 सालों से है और दोनों के बीच सहमति से शारारिक संबंध बने हैं. कानूनी तौर पर मॉडल की सुनवाई करते हुए पुलिस ने धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. मॉडल और आरोपी दोनों पहले से शादीशुदा हैं और दोनों के बड़े-बड़े बच्चे भी हैं. पुलिस का कहना है कि, इस मामले की जांच की जा रही है.