भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने बंगले पर डिनर का आयोजन किया है. डिनर के लिए सीएम कमलनाथ को भी इनवाइट किया गया है, ऐसे में आज भोपाल में सिंधिया की डिनर डिप्लोमेसी देखने को मिलेगी.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर सिंधिया के लिए डिनर पार्टी सिंधिया का दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर नए नाम की कवायद का दौर चल रहा है. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले पर होने वाले आयोजन के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ, मंत्री, विधायक को निमंत्रण भेजा गया है, जिसके कई सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.
दौरे से पहले सिंधिया ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
भोपाल आने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चर्चा और तेज हो गई है. डिनर के दौरान जब सिंधिया और सीएम कमलनाथ आमने-सामने होंगे, तो पीसीसी चीफ और निगम मंडलों को लेकर भी बातचीत हो सकती है.
निगम मंडलों की नियुक्तियां लंबे समय से अटकी हुई हैं, जबकि हर नेता अपने-अपने समर्थकों को निगम मंडलों में एडजस्ट करने की कोशिश में लगे हैं, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में चल रहे हैं. यही वजह है कि दोनों नेताओं की बीच यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. ऐसे में राजधानी भोपाल की सर्द रात में जब कांग्रेस के ये दिग्गज नेता एक साथ भोजन करेंगे, तो सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ नजर आएगा.