मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

'कोरोना को हराना है' लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गाना गाकर लोगों को किया जागरुक

सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया पर गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस गाने के माध्यम से वह लोगों को बता रही हैं कि 'कोरोना से डरना नहीं बल्कि उससे लड़ना है'. साथ उन्होंने अपने गाने के माध्यम से लोगों को सावधानियां बरतने की भी बात कही है.

Malini Awasthi awakened through singing
मालिनी अवस्थी ने गाने के जरिए किया जागरूक

By

Published : Mar 22, 2020, 11:25 AM IST

लखनऊ/भोपाल।सिंगर कनिका कपूर के संक्रमण की पुष्टि के बाद उनकी ओर से की गई लापरवाही से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं सुप्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से डरने के बजाय उसे हराने और सावधानी बरतने की बात कह रही है. गायिका ये बात एक गाने के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही हैं. मालिनी अवस्थी ने गाना गाते हुए एक सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

मालिनी अवस्थी ने गाने के जरिए किया जागरूक

कोरोना को हराना है तो इस टिप्स को जरूर अपनाना

मशहूर लोक गायिका और पद्मश्री पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कोरोना वायरस को हराने को लेकर एक गाना बनाया है. इस गाने के जरिए वह कोरोना से न डरने की और इसे हराने की बात कहती हुई दिख रही हैं. साथ ही वह संदेश दे रही हैं कि कोरोना वायरस से लोगों को डरना नहीं है बल्कि इससे लड़ना है.

अपने गाने में मालिनी ने कोरोना को निगोड़ा जैसे शब्दों से संबोधित किया है और उसके आने का कारण भी पूछती नजर आ रही हैं. अपनी टैग लाइन में मालिनी ने 'डरना नहीं मुस्कुराना है आखिर इसे अब हराना है' गाया है. अपने गाने में कोरोना के डर को बतलाने के साथ-साथ मालिनी ने इस वायरस से बचने की सावधानियां भी बताई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details